हमीरपुर: चुनावों के शोरगुल से पहले ही हमीरपुर कांग्रेस संगठन में टिकटों को लेकर घमासान शुरू हो गया है. लंबे समय से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में पार्टी के दिग्गज नेताओं में शीत युद्ध जारी है लेकिन अब चुनावों से काफी पहले ही टिकट की चर्चा ने गुटबाजी की चिंगारी को भड़का दिया है.
पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने संगठन पर चुनाव से काफी पहले ही टिकटार्थी पैदा करने का आरोप लगाया है. पूर्व विधायक ने पार्टी संगठन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और इस मसले को जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार के समक्ष भी रखा है. पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया का कहना है कि संगठन को वर्तमान समय में कार्य करने की जरूरत है.
संगठन टिकटार्थी पैदा ना करे जब चुनावों की बात आएगी तो किसी एक को टिकट दिया जाएगा लेकिन चुनावों से पहले इस तरह से कार्य करने से कई लोग टिकट लेने के सपने देख लेते हैं. इसके लिए संगठन को सजग रहने की जरूरत है. चुनाव जब होता है तो सिर्फ एक व्यक्ति को टिकट मिलता है और कई लोगों के सपने टूट जाते हैं इससे बेहतर यह है कि संगठन इस तरह के सपने ना दिखाएं और चुनावों के वक्त फैसला लिया जाए.
पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी पर भी कुलदीप पठानिया ने कहा कि जिला अध्यक्ष के समक्ष इस बात को रखा गया है. बता दें कि कुलदीप राठौर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान मिलने के बाद से ही हमीरपुर जिला में कांग्रेस से गुटों में बंट चुकी है. एक गुट सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ है तो वहीं, दूसरा गुट कुलदीप सिंह राठौर के अब टिकटों को लेकर भी सवाल उठना शुरू हो गए हैं. पूर्व विधायक संगठन को कार्य करने की नसीहत दे रहे हैं तो वही वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष इस पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन होगी प्रदेश के 8 लाख छात्रों की परीक्षाएं, शिक्षा विभाग को जारी किए गए निर्देश