हमीरपुरः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के महत्वाकांक्षी ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किनारा करते दिख रहे हैं. इन्वेस्टर्स मीट के दौरान जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला में होंगे, उस दिन पूर्व मुख्यमंत्री धूमल जालंधर प्रवास पर होंगे.
इसे संयोग कहें या पूर्व मुख्यमंत्री का पहले से निर्धारित कार्यक्रम, लेकिन हिमाचल की राजनीति में इसे भूचाल की तरह ही देखा जा रहा है. कारण यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी हिमाचल आए प्रेम कुमार धूमल या तो उनके साथ रहे या फिर हिमाचल में ही रहे.
धूमल की नाराजगी की कड़ियां उनके बेटे केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की अनदेखी से भी जोड़ी जा रही हैं. हालांकि 1 दिन पूर्व ही प्रेम कुमार धूमल ने इन्वेस्टर्स मीट की तारीफ भी की है और बेवजह इस पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस को कोसा है, लेकिन नरेंद्र मोदी के धर्मशाला प्रवास के दौरान प्रेम कुमार धूमल का हिमाचल से बाहर जालंधर में होना सियासी गलियारों से जुड़े बहुत से लोगों के हल्क से नीचे नहीं उतर रहा है.
मंगलवार को हमीरपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने एक सवाल के जवाब में यह खुलासा किया है कि प्रेम कुमार धूमल इन्वेस्टर्स मीट में शामिल नहीं होंगे. वह निजी कारणों से जालंधर में होंगे.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की इन्वेस्टर मीट में भूमिका पर भी प्रदेश में सियासी तूफान छाया हुआ है. अनुराग ठाकुर भी पिछले दिनों हमीरपुर दौरे के दौरान प्रदेश सरकार से अपनी राज नाराजगी खुले मंच से जाहिर कर चुके हैं.
उधर उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने भी यह माना है कि इस इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन के लिए अनुराग ठाकुर को विश्वास में लिया जाता तो बेहतर होता. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का इन्वेस्टर्स मीट के दौरान हिमाचल से बाहर होना विपक्ष के लिए प्रदेश सरकार को घेरने का एक और मौका बन सकता है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनकी फोन पर बात हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस बारे में उन्हें निमंत्रण मिला है, लेकिन वह अपने निजी कारणों के चलते उस दिन जालंधर में होंगे, जिसके चलते वह इन्वेस्टर मीट में नहीं पहुंच सकेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री से गुजारिश की है कि वह 1 दिन ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में आने की कोशिश करें.
ये भी पढ़ें- ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में अनुराग ठाकुर की भूमिका पर सत्ती का बड़ा बयान