हमीरपुर: विकास के मामले में हमीरपुर जिला के साथ कोई भी भेदभाव नहीं हुआ है. विपक्ष का काम महज प्रोपेगेंडा करना रह गया है. प्रदेश की भाजपा सरकार ने हिमाचल का एक समान विकास किया है. खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं हमीरपुर प्रभारी राजेंद्र गर्ग (Himachal Food Supply Minister Rajinder Garg) ने नादौन में आयोजित जनमंच के समापन (janmanch in Nadaun assembly constituency) के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है.
दरअसल पिछले दिन हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष (Himachal Congress election campaign committee chairman) एवं स्थानीय विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा सरकार पर हमीरपुर जिला से विकास के मामले में भेदभाव करने के आरोप लगाए थे. इन आरोपों को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं सरकार की तरफ से हमीरपुर के प्रभारी तैनात किए गए राजेंद्र गर्ग से सवाल किया गया तो उन्होंने पलटवार करते हुए इन आरोपों को महज प्रोपेगेंडा करार दिया है.
इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार ने ताबड़तोड़ विकास प्रदेश भर में किया है. यही वजह है कि अब विपक्ष के पास प्रोपेगेंडा ही एक आधार (Rajinder Garg on sukhvinder singh sukhu) है और सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा विपक्ष के पास नहीं है. प्रदेश कांग्रेस में हुए बदलाव को लेकर के देशपाल पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि कार्यकारिणी विस्तार का मसला कांग्रेस नहीं देखना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने गुटों में बंटे कांग्रेसी नेताओं को एक रिंग में पिरोने का प्रयास किया गया है, लेकिन जबरदस्ती के प्रयास से कुछ भी संभव नहीं है. कांग्रेस में गुटबाजी की हकीकत जनता के सामने है.
![Himachal Food Supply Minister and in-charge of Hamirpur Rajinder Garg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-hmr-02-hamirpur-news-avb-7205929_01052022170639_0105f_1651404999_80.jpg)
ये भी पढ़ें: 20 साल तक नहीं जाएगी हिमाचल से भाजपा की सरकार, कृषि मंत्री ने कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे पर छोड़े जुबानी तीर