हमीरपुर: खाद्य सुरक्षा विभाग हमीरपुर में शहर से कुछ दूरी पर स्थित एक दुकान से 20 किलोग्राम खराब मिठाई फिंकवाई है. सोमवार को निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दुकान में रखी हुई 20 किलो मिठाई खराब हो चुकी है. त्वरित कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने मिठाई को फिंकवाकर दुकानदार को कड़ी हिदायत दी है. इसके साथ ही विभाग ने तीन अन्य दुकानों का भी निरीक्षण किया लेकिन यहां पर मिठाई सही पाई गई है.
जाहिर है कि त्योहारी सीजन में खाद्य सुरक्षा विभाग दुकानों का लगातार निरीक्षण कर रहा है. इस दौरान मिठाई के सैंपल लेकर जांच के लिए कंडाघाट भेजे जा रही है. अब तक विभाग दर्जनों सैंपल मिठाइयों के जांच के लिए कंडाघाट लैब भेजे जा चुके हैं. सोमवार के दिन भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकानों का निरीक्षण किया.
शहर से कुछ दूरी पर स्थित एक दुकान में मिठाइयां गुणवत्ता युक्त नहीं पाई गईं. मिठाइयों की क्वालिटी सही ना होने के चलते इन्हें फिंकवा दिया गया. साथ ही संबंधित दुकानदार को हिदायत दी गई है कि ग्राहकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता युक्त मिठाइयों का ही विक्रय करें।
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त अनिल शर्मा ने बताया कि शहर की एक दुकान में 20 किलोग्राम मिठाई खराब पाई गई. जिसे फिंकवा दिया गया है. इसके साथ ही दुकानदार को हिदायत दी गई है कि ग्राहक को गुणवत्ता युक्त मिठाइयों की ही बिक्री करें. त्योहारी सीजन में लगातार निरीक्षण अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में 'विशेष बच्चों' ने बनाई डिजाइनर मोमबत्तियां, दिया ये संदेश