हमीरपुर: संशोधित राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अप्रैल महीने के अंत तक जिला में टीबी के 5 नए मामले सामने आए हैं. इस कार्यक्रम में कुल 155 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिनमें से पांच लोगों के सैंपल पॉजीटिव पाए गए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने इन लोगों का उपचार शुरू कर दिया है.
बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हमीरपुर के अंतर्गत बुधवार को संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक हुई. यह कार्यक्रम जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता की अध्यक्षता में हुआ. बैठक में सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, पर्यवेक्षक, फार्मासिस्ट सहित अन्य उपस्थित रहे.
डॉ. संजय जगोता ने कहा कि विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा में कई खंडों की रिपोर्ट में कमी पाई गई, जिन्हें दूर करने के लिए निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि सौ फीसदी इलाज, मरीजों को फ्री इलाज और पोषण सहित कई योजनाओं के माध्यम से क्षय रोग मुक्त देश और प्रदेश बनाने की दिशा में अग्रसर है. इस रोग की स्क्रीनिंग, सीबी नेट और एलपीए जैसे महंगे टेस्ट भी हमीरपुर में शुरू कर दिए गए हैं.
इसके साथ ही आशा वर्कर घर-घर मरीजों के कफ सैंपल लेने के कार्य में गति ला रही हैं. इस मौके पर जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने कहा कि 22 लाख से अधिक की धनराशि मरीजों के पोषण के लिए आवंटित की गई.