हमीरपुरः जिला मुख्यालय स्थित हीरानगर के समीप जंगल की आग पहुंचने से शुक्रवार को हड़कंप मच गया. यहां पर डांकवाली में पिछले कल से जंगल आग से धधक रहा था . हालांकि, वीरवार को भी आग पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काबू पा लिया था, लेकिन शुक्रवार को अचानक से फिर आग लग गई.
दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने कार्य किया शुरू
आग हमीरपुर शहर के वीवीआईपी एरिया हीरा नगर तक पहुंच गई. कई मकानों को यहां पर आग के खतरा पैदा हो गया, जिसके चलते लोगों ने दमकल विभाग हमीरपुर के कर्मचारियों को सूचित किया. कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के लिए काम शुरू कर दिया है.
1 अप्रैल से ही फायर सीजन शुरू
बता दें कि आमतौर पर 15 अप्रैल के बाद ही हिमाचल प्रदेश में फायर सीजन घोषित किया जाता था, लेकिन इस बार आगजनी की घटनाएं अधिक सामने आ रही हैं, जिसके चलते 1 अप्रैल से ही फायर सीजन के चलते वन और दमकल विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं.
लाखों रुपये की वन संपदा आगजनी की भेंट
हीरानगर में मकानों को आग से बचाने के लिए स्थानीय लोग भी दमकल विभाग के कर्मचारियों की मदद करते हुए नजर आए. जंगलों में आग की घटनाएं इस बार पिछले साल की अपेक्षा कहीं अधिक नजर आ रही हैं. लॉकडाउन के वजह से पिछले साल जंगलों में आग के मामले बेहद कम नजर आए थे, लेकिन इस बार शुरुआती दिनों में ही लाखों रुपये की वन संपदा आगजनी की भेंट चढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव: किन मुद्दों पर वोट करेगी धर्मशाला की जनता?