हमीरपुरः सेना दिवस के मौके पर सुजानपुर चौगान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में बतौर विधायक राजेंद्र राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिक ब्लॉक सुजानपुर के अध्यक्ष कर्नल एसएस गुप्ता ने की. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि का स्थानीय लोगों ने पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं अन्य गणमान्य लोगों ने स्वागत किया.
विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के सदस्यों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस तरह के कार्यक्रम सुजानपुर में किए जाते रहे हैं.
ये भी पढ़ेःवन मंत्री ने JNU को बताया वामपंथियों का अड्डा, 'NRC देशहित में साबित होगा मील का पत्थर'