हमीरपुरः डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में गंभीर बीमारियों की सर्जरी के बाद मरीजों को एक्स्ट्रा केयर की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए मेडिकल कॉलेज में आईसीसीयू यूनिट स्थापित की गई है. इसमें आठ बेड लगाए गए हैं. एक साथ आठ मरीजों को इस यूनिट में उपचार की सुविधा मिल सकेगी.
यही नहीं, आईसीसीयू में वेंटिलेटर भी स्थापित किया गया है. गंभीर सर्जरी के बाद आईसीसीयू में ही इन्हें शिफ्ट कर दिया जाएगा. जरूरत पड़ने पर तो वेंटिलेटर पर रखकर भी मरीज की जान बचाई जा सकती है. इस बारे मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में आईसीसीयू की सुविधा शुरू की गई है.
डॉ. अनिल वर्मा ने कहा कि आईसीसीयू यूनिट का शुभारंभ मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य ने किया है. अब सर्जरी के बाद एक्स्ट्रा केयर के लिए मरीजों को परेशानियां नही सहनी पड़ेंगी. अस्पताल में ही सभी उपचार उन्हें मिल जाएंगे.
बता दें कि इस सुविधा के शुरू होने से हमीरपुर सहित आसपास के कई जिलों के लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी. डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में मरीजों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. इसी के चलते यहां सुविधाओं में भी इजाफा किया जा रहा है.
यहां पर आईसीसीयू की यूनिट नहीं थी. इस कारण गंभीर बीमारी में सर्जरी के लिए मरीजों को दूसरी जगहों पर भेज दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मेडिकल कॉलेज बनने के बाद यहां पर सर्जरी विभाग में विशेषज्ञों की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें- हमीरपुर भाजपा कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, आदर्शकांत शर्मा जिला प्रवक्ता नियुक्त