हमीरपुरः सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का कार्यक्रम जारी है. उत्सव में पहाड़ी नाइट के स्टार कलाकार ठाकुर दास राठी ने लोगों को पहाड़ी नाटी पर थिरकने के लिए मजबूर किया. प्रस्तुति देने से पहले हिमाचली कलाकार ने ईटीवी भारत के संवाददाता से खास बातचीत की.
बातचीत के दौरान ठाकुर दास राठी ने अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया. इसके साथ ही उन्होंने भ्रूण हत्या जैसी कुरीति को खत्म करने के लिए रचित एक गीत को भी गुनगुनाया. वहीं, उन्होंने 'किंग ऑफ नाटी' खिताब कैसे मिला, इस पर भी चर्चा की.
हिमाचली कलाकार 'किंग ऑफ नाटी' ने ईटीवी भारत के माध्यम से युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि नशे का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है. ऐसे में इसे जीना चाहिए. शिक्षा, खेल और कला गतिविधियों में शामिल होकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए.