हमीरपुर: उपमंडल बड़सर के बिझड़ी में आबकारी व कराधान विभाग की टीम ने अवैध रूप से सोने व चांदी के गहने बेचने वाले बाहरी राज्यों के दो सप्लायर्स के खिलाफ कार्रवाई कर एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला है.
दोनों व्यापारी नियमों को दरकिनार करके स्थानीय दुकानदार को आभूषण बेचते हुए पाए गए. दोनों व्यापारी सामान आबकारी व कराधान विभाग की टीम को आभूषणों का बिल नहीं दिखा पाए. इसके बाद दोनों व्यापारियों पर बिना बिल के सामान बेचने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. जानकारी के मुताबिक आबकारी व कराधान विभाग की टीम कई दिनों से बाहरी राज्यों के व्यापारियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुई थी. राज्य कर एवं आबकारी विभाग सहायक आयुक्त डॉ. वीरेंद्र दत्त शर्मा अपनी टीम सहित क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर इन व्यापारियों को पकड़ा गया है.