ETV Bharat / city

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में बेटी को कथित तौर पर इलाज मिलने में देरी होने पर भड़का पूर्व सैनिक, वीडियो वायरल - अस्पताल हमीरपुर

मेडिकल कालेज हमीरपुर में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने अपनी पांच वर्षीय बेटी को कथित तौर पर इलाज न मिलने पर वीडियो बना कर वायरल कर दिया. दूसरी ओर मेडिकल कालेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट का कहना है कि व्यक्ति ने डॉक्टर से बदतमीजी की है. इस पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस की जांच जारी है.

Medical College Hamirpur
Medical College Hamirpur
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 11:06 PM IST

हमीरपुरः डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज व अस्पताल हमीरपुर में शुक्रवार दोपहर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एक व्यक्ति ने अपनी पांच वर्षीय बेटी को इलाज न मिलने पर बवाल कर दिया. इस मामले में एक्सर्विमैन ने न सिर्फ अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली को कोसा बल्कि वहां मौजूद डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार व्यक्ति अपनी पांच वर्षीय बच्ची को लेकर आया था. व्यक्ति का कहना था कि बेटी को टांग में फ्रेक्चर हुआ है. काफी समय बाद भी बच्ची को डॉक्टर की ओर से उपचार नहीं दिया गया. ऐसे में व्यक्ति ने उस समय के माहौल का वीडियो बना लिया.

वीडियो में संबंधित डॉक्टर भी अपनी सीट छोड़कर जाता दिख रहा है. वहीं, अन्य स्टाफ पर भी व्यक्ति ने लापरवाही के आरोप लगाए हैं. व्यक्ति का कहना था कि वे एक्ससर्विस मैन है. उसकी बेटी को किसी वजह से टांग में फ्रेक्चर हो गया है. एक्स-रे में भी इस बात की पुष्टि हुई है.

इसी कारण उपचार के लिए पांच वर्षीय बेटी को हमीरपुर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल लेकर आया, लेकिन यहां काफी समय स्टीचर पर रहने के बाद भी बेटी को उपचार नहीं दिया जा रहा.

बता दें कि मामला शुक्रवार दोपहर का है. इस घटना के बाद एक्ससर्विसमैन अपनी बेटी को अस्पताल से लेकर चला गया. मेडिकल कालेज प्रबंधन की माने तो संबंधित व्यक्ति ने सीनियर डॉक्टर से बदतमीजी की है. ऑन ड्यूटी डॉक्टर से बदतमीजी करने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी गई है.

मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अनिल वर्मा का कहना है कि संबंधित डॉक्टर से पूछताछ के बाद मामला पुलिस में दर्ज करवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर से बदतमीजी की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर के ब्यान दर्ज किए हैं.

अब वीडियो बनाकर वायरल करने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जाएगी. उसके बाद मामले की सच्चाई सामने आएगी. एसएचओ हमीरपुर संजीव गौत्तम ने कहा कि पुलिस को इसकी सूचना मिली है. मौके पर टीम को भेजा गया है. अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- शांता कुमार ने की सरकारी सुविधाएं लौटाने की पेशकश, CM को लिखा पत्र

हमीरपुरः डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज व अस्पताल हमीरपुर में शुक्रवार दोपहर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एक व्यक्ति ने अपनी पांच वर्षीय बेटी को इलाज न मिलने पर बवाल कर दिया. इस मामले में एक्सर्विमैन ने न सिर्फ अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली को कोसा बल्कि वहां मौजूद डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार व्यक्ति अपनी पांच वर्षीय बच्ची को लेकर आया था. व्यक्ति का कहना था कि बेटी को टांग में फ्रेक्चर हुआ है. काफी समय बाद भी बच्ची को डॉक्टर की ओर से उपचार नहीं दिया गया. ऐसे में व्यक्ति ने उस समय के माहौल का वीडियो बना लिया.

वीडियो में संबंधित डॉक्टर भी अपनी सीट छोड़कर जाता दिख रहा है. वहीं, अन्य स्टाफ पर भी व्यक्ति ने लापरवाही के आरोप लगाए हैं. व्यक्ति का कहना था कि वे एक्ससर्विस मैन है. उसकी बेटी को किसी वजह से टांग में फ्रेक्चर हो गया है. एक्स-रे में भी इस बात की पुष्टि हुई है.

इसी कारण उपचार के लिए पांच वर्षीय बेटी को हमीरपुर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल लेकर आया, लेकिन यहां काफी समय स्टीचर पर रहने के बाद भी बेटी को उपचार नहीं दिया जा रहा.

बता दें कि मामला शुक्रवार दोपहर का है. इस घटना के बाद एक्ससर्विसमैन अपनी बेटी को अस्पताल से लेकर चला गया. मेडिकल कालेज प्रबंधन की माने तो संबंधित व्यक्ति ने सीनियर डॉक्टर से बदतमीजी की है. ऑन ड्यूटी डॉक्टर से बदतमीजी करने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी गई है.

मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अनिल वर्मा का कहना है कि संबंधित डॉक्टर से पूछताछ के बाद मामला पुलिस में दर्ज करवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर से बदतमीजी की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर के ब्यान दर्ज किए हैं.

अब वीडियो बनाकर वायरल करने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जाएगी. उसके बाद मामले की सच्चाई सामने आएगी. एसएचओ हमीरपुर संजीव गौत्तम ने कहा कि पुलिस को इसकी सूचना मिली है. मौके पर टीम को भेजा गया है. अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- शांता कुमार ने की सरकारी सुविधाएं लौटाने की पेशकश, CM को लिखा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.