हमीरपुर: संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बीजेपी का स्थापना दिवस मनाया. बेटे अनुराग ठाकुर के लिए चुनावी प्रचार के दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लोहाखर, गुवारडू, छत्रैल 1, सिकान्दर, पटनोन में लोगों को संबोधित किया.
पूर्व सीएम धूमल कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर तंज कसते हुए कहा कि मेनिफेस्टों को देखते हैं तो ऐसा लगता है कि वह पाकिस्तान सरकार के साथ सलाह मशवरा कर बनाया गया है. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में भी यह साबित किया है कि वह उन लोगों के साथ है जो देश के टुकड़े-टुकड़े करने के नारे लगा कर देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
पूर्व सीएम ने कहा कि भारत में जब पीओके के बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की तो भारत से पहले पाकिस्तान के मंत्री ने ट्वीट कर के यह घोषणा की थी. कांग्रेस ने पहले वायु सेना का मनोबल और हौसला बढ़ाया और कुछ ही देर में सेना से हमले के सबूत मांगना शुरू कर दिए. कांग्रेस और पाकिस्तान की विचारधारा आपस में मेल खाती है. कांग्रेसी नेताओं ने हमेशा सेना का मनोबल घटाया है.
धूमल मे कहा कि जिस तरह पाकिस्तान नहीं चाहता कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने, उसी तरह कांग्रेस पार्टी भी नहीं चाहती है कि नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम बनें. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी देश के साथ नहीं होती है उस पार्टी के साथ जनता भी नहीं होती है. इसका जवाब जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा पार्टी को 300 प्लस सीटें दिलाकर और दोबारा नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री चुनकर देगी.