हमीरपुर: प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत कवर करने के लिए जिला हमीरपुर में विशेष अभियान चलाया जाएगा. अगले 2 सप्ताह तक इस अभियान के तहत जिला भर के सभी बैंक कर्मचारी टारगेट फिक्स कर कार्य करेंगे.
हमीर भवन में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि इस योजना के तहत 54522 किसान रजिस्टर्ड हैं लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या केवल 29594 है. इसलिए बचे हुए किसानों को भी अगले फखवाड़े के भीतर जोड़ा जाएगा.
जानकारी के मुताबिक इस योजना में नए फीचर शामिल किए गए हैं तथा इसमें आवेदन के नियमों सरल बनाया गया है. इस योजना के तहत आवेदन करने पर 14 दिन क भीतर बैंकों को ऋण देना होगा. इसके अलावा इसने मछली उत्पादन और पशु पालन को भी जोड़ा गया है. 1,60,000 रुपये तक का लोन कृषि के लिए मिलेगा. जबकि मछली उत्पादन और पशु पालन के लिए अतिरिक्त लोन स्वीकृत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे की खेप के साथ एक शख्स गिरफ्तार