ETV Bharat / city

HAMIRPUR: अब शादी समारोहों में भी वैक्सीनेशन, लक्ष्य पूरा करने के लिए विभाग ने बनाया ये प्लान

हमीरपुर में कोरोना वैक्सीन का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए जिला प्रशासन हमीरपुर व स्वास्थ्य विभाग (District Administration Hamirpur and Health Department) ने अब शादी समारोहों (wedding ceremonies) में जाकर भी वैक्सीनेशन (vaccination) करने का प्लान तैयार किया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री (CMO hamirpur Dr. RK Agnihotri) ने बताया कि जिला में दूसरी डोज से छूटे सभी लोगों को कवर करने के लिए रविवार को विशेष टीकाकरण दिवस (special vaccination day) भी मनाया जाएगा और इसके लिए विशेष रूप से 200 के लगभग मोबाइल टीमें बनाई गई हैं.

CMO hamirpur Dr. RK Agnihotri
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डा. आरके अग्निहोत्री
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 5:57 PM IST

हमीरपुर: शत प्रतिशत वैक्सीनेशन (100% vaccination) करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें (mobile teams of health department) अब शादी समारोहों (wedding ceremonies) में जाकर भी वैक्सीनेशन (vaccination) करेंगी. वैक्सीनेशन का लक्ष्य (goal of vaccination) पूरा करने के लिए जिला प्रशासन हमीरपुर व स्वास्थ्य विभाग (District Administration Hamirpur and Health Department) ने यह प्लान तैयार किया है.

इसके साथ ही रविवार के दिन होने वाली बंपर वैक्सीनेशन (bumper vaccination) के लिए टीमों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. पहले टीमों की संख्या 186 तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 200 कर दिया गया है. वैक्सीनेशन की तरफ घटे लोगों के रूझान ने प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे (administration and health department) की टेंशन बढ़ा दी है. यही कारण है कि वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए निर्धारित 30 नवंबर की तारीख को बढ़ाकर अब तीन दिसंबर कर दिया गया है. रविवार के दिन विशेष टीकाकरण दिवस (special vaccination day) मनाया जा रहा है.

वीडियो.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री (CMO hamirpur Dr. RK Agnihotri) ने बताया कि जिला में दूसरी डोज से छूटे सभी लोगों को कवर करने के लिए रविवार को विशेष टीकाकरण दिवस (special vaccination day) मनाया जाएगा और इसके लिए विशेष रूप से 200 के लगभग मोबाइल टीमें बनाई गई हैं. ये टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर टीकाकरण से वंचित लोगों को टीके लगाएंगी. उन्होंने बताया कि जिला में अधिकांश लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन (anti corona vaccine) की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं, लेकिन, किन्हीं कारणों से छूटे लोगों का पता लगाने और उनका मौके पर ही टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए रविवार को विशेष टीकाकरण दिवस मनाया जाएगा. इस दिन मोबाइल टीमें लोगों के घरों में जाकर टीका लगाएंगी.

डॉ. आरके अग्निहोत्री (Dr. RK Agnihotri) ने बताया कि मोबाइल टीमों के साथ अधिकारियों की डयूटी भी लगाई गई है, ताकि इस अभियान को सफलता बनाया जा सके. उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे अपने घर-परिवार और आस-पड़ोस में सभी का टीकाकरण सुनिश्चित करें तथा छूटे लोगों की जानकारी तुरंत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दें, ताकि शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन (Anti-corona vaccine to 100% people) लगाई जा सके.

सीएमओ ने पंचायत जनप्रतिनिधियों, महिला मंडल, युवक मंडल और अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भी सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि रविवार को टीकाकरण दिवस में मोबाइल टीमों के अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी भरेड़ी, नागरिक अस्पताल नादौन, नागरिक अस्पताल बड़सर, पीएचसी जाहू, सीएचसी गलोड़, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, पीएचसी कुठेड़ा, कोट और उहल के टीकाकरण केंद्रों पर भी वैक्सीन लगाई जाएगी.

ये भी पढे़ं: Education World Ranking 2020-21: DAV School Hamirpur ने प्रदेश भर में तीसरा और देशभर में 219वां रैंक किया हासिल

हमीरपुर: शत प्रतिशत वैक्सीनेशन (100% vaccination) करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें (mobile teams of health department) अब शादी समारोहों (wedding ceremonies) में जाकर भी वैक्सीनेशन (vaccination) करेंगी. वैक्सीनेशन का लक्ष्य (goal of vaccination) पूरा करने के लिए जिला प्रशासन हमीरपुर व स्वास्थ्य विभाग (District Administration Hamirpur and Health Department) ने यह प्लान तैयार किया है.

इसके साथ ही रविवार के दिन होने वाली बंपर वैक्सीनेशन (bumper vaccination) के लिए टीमों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. पहले टीमों की संख्या 186 तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 200 कर दिया गया है. वैक्सीनेशन की तरफ घटे लोगों के रूझान ने प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे (administration and health department) की टेंशन बढ़ा दी है. यही कारण है कि वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए निर्धारित 30 नवंबर की तारीख को बढ़ाकर अब तीन दिसंबर कर दिया गया है. रविवार के दिन विशेष टीकाकरण दिवस (special vaccination day) मनाया जा रहा है.

वीडियो.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री (CMO hamirpur Dr. RK Agnihotri) ने बताया कि जिला में दूसरी डोज से छूटे सभी लोगों को कवर करने के लिए रविवार को विशेष टीकाकरण दिवस (special vaccination day) मनाया जाएगा और इसके लिए विशेष रूप से 200 के लगभग मोबाइल टीमें बनाई गई हैं. ये टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर टीकाकरण से वंचित लोगों को टीके लगाएंगी. उन्होंने बताया कि जिला में अधिकांश लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन (anti corona vaccine) की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं, लेकिन, किन्हीं कारणों से छूटे लोगों का पता लगाने और उनका मौके पर ही टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए रविवार को विशेष टीकाकरण दिवस मनाया जाएगा. इस दिन मोबाइल टीमें लोगों के घरों में जाकर टीका लगाएंगी.

डॉ. आरके अग्निहोत्री (Dr. RK Agnihotri) ने बताया कि मोबाइल टीमों के साथ अधिकारियों की डयूटी भी लगाई गई है, ताकि इस अभियान को सफलता बनाया जा सके. उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे अपने घर-परिवार और आस-पड़ोस में सभी का टीकाकरण सुनिश्चित करें तथा छूटे लोगों की जानकारी तुरंत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दें, ताकि शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन (Anti-corona vaccine to 100% people) लगाई जा सके.

सीएमओ ने पंचायत जनप्रतिनिधियों, महिला मंडल, युवक मंडल और अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भी सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि रविवार को टीकाकरण दिवस में मोबाइल टीमों के अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी भरेड़ी, नागरिक अस्पताल नादौन, नागरिक अस्पताल बड़सर, पीएचसी जाहू, सीएचसी गलोड़, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, पीएचसी कुठेड़ा, कोट और उहल के टीकाकरण केंद्रों पर भी वैक्सीन लगाई जाएगी.

ये भी पढे़ं: Education World Ranking 2020-21: DAV School Hamirpur ने प्रदेश भर में तीसरा और देशभर में 219वां रैंक किया हासिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.