हमीरपुर: जिला में निजी स्कूलों से अतिरिक्त फीस वसूलने की एक भी शिकायत शिक्षा विभाग को नहीं मिली है. इसका खुलासा हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा के हमीरपुर दौरे के दौरान हुआ है. वह उपनिदेशक यहां कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूलने के मामले में अधिकारियों से फीडबैक भी ली गई.
फीस वसूलने के मामले पर रखी जा रही नजर
निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग विद्यार्थियों और अभिभावकों को लेकर संवेदनशील है. साथ ही निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूलने के मामले पर भी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में अधिकारियों से बैठक के दौरान इस बारे में फीडबैक ली गई है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में किसी भी निजी स्कूल ने अतिरिक्त फीस नहीं ली है.
ज्यादा फीस वसूलने की विभाग को नहीं मिली शिकायत
आपको बता दें कि कोरोना संकटकाल में प्रदेश सरकार ने निजी स्कूलों को महज ट्यूशन फीस वसूलने के निर्देश दिए थे, लेकिन कई स्कूल अतिरिक्त फीस वसूल रहे थे, जिसके बाद सरकार की तरफ से विभाग को इन स्कूलों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए. एजुकेशन हब हमीरपुर जिला में अतिरिक्त फीस वसूली की कोई भी शिकायत शिक्षा विभाग को प्राप्त नहीं हुई है.