ETV Bharat / city

बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालु अब मोबाइल से एक क्लिक पर चढ़ा सकेंगे चढ़ावा - baba balak nath temple

बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए डिजिटल चढ़ावे की सुविधा शुरू की गई है, जिसमें श्रद्धालु न केवल डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से चढ़ावा चढ़ा सकेंगे बल्कि मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी यूपीआई के माध्यम से दान कर सकेंगे.

baba balak nath
बाबा बालक नाथ मंदिर
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 4:29 PM IST

हमीरपुर: बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध में अब श्रद्धालु डिजिटल माध्यम से भी दान एवं चढ़ावा चढ़ा सकेंगे, श्रद्धालुओं की सुविधा को विस्तार देते हुए अब यूपीआई के माध्यम से भी श्रद्धालु दान दे सकेंगे. हाल ही में उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में डिजिटल चढ़ावे की सुविधा शुरू की गई थी इसमें महज डेबिट और क्रेडिट कार्ड से दान किए जाने की बात कही जा रही थी लेकिन डीसी हमीरपुर ने यूपीआई की सुविधा को भी श्रद्धालुओं को दिए जाने की जानकारी दी है, जिससे अब जिन श्रद्धालुओं के पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड दर्शनों के दौरान उपलब्ध नहीं होगा वह मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी यूपीआई के माध्यम से दान कर सकेंगे.




जिलाधीश एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की आयुक्त देवश्वेता बनिक ने पिछले मंगलवार को मंदिर परिसर में डिजिटल सुविधा का शुभारंभ किया था. अब इस सुविधा में विस्तार करते हुए यूपीआई से भी श्रद्धालु दान कर सकेंगे. मसलन अगर आपके पास डेबिट और क्रेडिट कार्ड नहीं है और मोबाइल बैंकिंग के जरिए आप दान करना चाहते हैं तो यह सुविधा भी श्रद्धालुओं को तुरंत मिल जाएगी.

वीडियो.
जिलाधीश ने बताया कि डिजिटल दान के लिए मंदिर परिसर में अलग-अलग स्थानों पर पांच पीओएस मशीनें स्थापित की गई हैं, इससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा मंदिर प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी काफी सुविधा होगी. डिजिटल माध्यम से दिए गए दान एवं चढ़ावे की राशि की गिनती करने की भी आवश्यकता नहीं रहेगी. जिलाधीश ने सभी श्रद्धालुओं से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि अधिकतर लोग मोबाइल के जरिए ही ट्रांजेक्शन करते हैं ऐसे में श्रद्धालुओं को यह सुविधा भी मंदिर में उपलब्ध करवाई जाएगी इससे डेबिट और क्रेडिट कार्ड न होने पर भी श्रद्धालु डिजिटल दान कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे CM जयराम, पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना

हमीरपुर: बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध में अब श्रद्धालु डिजिटल माध्यम से भी दान एवं चढ़ावा चढ़ा सकेंगे, श्रद्धालुओं की सुविधा को विस्तार देते हुए अब यूपीआई के माध्यम से भी श्रद्धालु दान दे सकेंगे. हाल ही में उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में डिजिटल चढ़ावे की सुविधा शुरू की गई थी इसमें महज डेबिट और क्रेडिट कार्ड से दान किए जाने की बात कही जा रही थी लेकिन डीसी हमीरपुर ने यूपीआई की सुविधा को भी श्रद्धालुओं को दिए जाने की जानकारी दी है, जिससे अब जिन श्रद्धालुओं के पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड दर्शनों के दौरान उपलब्ध नहीं होगा वह मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी यूपीआई के माध्यम से दान कर सकेंगे.




जिलाधीश एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की आयुक्त देवश्वेता बनिक ने पिछले मंगलवार को मंदिर परिसर में डिजिटल सुविधा का शुभारंभ किया था. अब इस सुविधा में विस्तार करते हुए यूपीआई से भी श्रद्धालु दान कर सकेंगे. मसलन अगर आपके पास डेबिट और क्रेडिट कार्ड नहीं है और मोबाइल बैंकिंग के जरिए आप दान करना चाहते हैं तो यह सुविधा भी श्रद्धालुओं को तुरंत मिल जाएगी.

वीडियो.
जिलाधीश ने बताया कि डिजिटल दान के लिए मंदिर परिसर में अलग-अलग स्थानों पर पांच पीओएस मशीनें स्थापित की गई हैं, इससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा मंदिर प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी काफी सुविधा होगी. डिजिटल माध्यम से दिए गए दान एवं चढ़ावे की राशि की गिनती करने की भी आवश्यकता नहीं रहेगी. जिलाधीश ने सभी श्रद्धालुओं से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि अधिकतर लोग मोबाइल के जरिए ही ट्रांजेक्शन करते हैं ऐसे में श्रद्धालुओं को यह सुविधा भी मंदिर में उपलब्ध करवाई जाएगी इससे डेबिट और क्रेडिट कार्ड न होने पर भी श्रद्धालु डिजिटल दान कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे CM जयराम, पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.