हमीरपुर: जिले के थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत रेल क्षेत्र की एक बेटी ने अपने पिता पर संगीन आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को दी शिकायत में बेटी ने अपने पिता पर मारपीट और अश्लील हरकतें करने का (daughter molested in hamirpur)आरोप लगाया. मारपीट के दौरान उसके सिर पर गंभीर चोटें आई और सिर पर 8 टांके लगे.बता दें कि पिता की खौफ से डरी बेटी ने जान पहचान के लोगों के घर पर रात बिताई.
पुलिस को दी शिकायत में पीडित बेटी ने बताया कि वह नादौन के एक संस्थान में पढ़ती है. जब वह संस्थान से वापस घर पहुंची तो रात करीब 8 बजे उसके पिता ने शराब के नशे में धुत होकर उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई. उसने बताया कि उसके पिता ने उसे गलत नियत से छूने का प्रयास किया और जब उसने मारपीट का विरोध किया तो पिता ने और अधिक मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी.
पिता की नियत को भांपते हुए वह घर से जान बचाकर भाग गई और अपनी सहेली को किसी के फोन से सूचना दी. सहेली के परिजन उसे अपने घर ले गए और पुलिस को सूचना दी. छात्रा ने बताया कि इससे पहले भी उसके पिता ने उसके साथ कई बार गलत हरकतें की. जब भी उसने शिकायत करने का प्रयास किया तो परिजनों ने पिता को क्षमा करने के लिए दबाव बनाया.
उसने बताया कि उसकी बड़ी बहन के साथ भी पिता ने इस तरह का व्यवहार कई बार किया ,जिससे वह घर छोड़ कर चली गई. उसने आरोप लगाया कि उसकी माता के साथ भी उसका पिता मारपीट करता है.वहीं, छात्रा के समर्थन में कॉलेज के कई छात्र व छात्राएं खड़े हो गए. थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी गई है. उन्होंने बताया कि छात्रा का मेडिकल कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :शिमला नगर निगम चुनाव:कुलदीप राठौर ने ली बैठक,जानें क्या सौंपी गई जिम्मेदारियां