ETV Bharat / city

मास्क पहनकर शादी के बंधन में बंधे दूल्हा-दुल्हन, वीडियो कॉल से मिले आशीर्वाद - marriage during corona virus

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बीच हमीरपुर में एक शादी संपन्न हुई. शादी में सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखा गया है. इस शादी में केवल 4 बरातियों के साथ दूल्हा अपने ससुराल पहुंचा.

hamirpur marrage during corona
hamirpur marrage during corona
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 8:04 AM IST

Updated : Apr 20, 2020, 10:02 AM IST

हमीरपुरः कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन से देश भर में लोग अपने घरों में बंद हैं. इस दौरान उद्योग, कारखाने ज्यादातर कामकाज ठप पड़े हुए हैं. लॉकडाउन का सीधा असर शादी समारोहों पर भी स्पष्ट देखने को मिल रहा है. ऐसी ही एक शादी जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल में कुलहेड़ा पंचायत के अंतर्गत चंगर गांव में संपन्न हुई.

4 बरातियों के संग आया दूल्हा

इस शादी में केवल 4 बरातियों के साथ दूल्हा अपने ससुराल पहुंचा. दूल्हा अपने पिता, जीजा, कार का ड्राइवर और पंडित के साथ दुल्हन लेने के लिए आया. शादी में सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखा गया. सभी ने मास्क लगाए हुए थे. मास्क लगाकर ही पूरे रीति-रिवाज के साथ अग्नि के सामने शादी के सात फेरे लिए गए.

हाथ जोड़कर नमस्कार से हुई मिलनी

इतना ही नहीं, शादी में धाम, बैंड बाजा, डीजे भी शामिल नहीं किया गया और न गांव के लोग और न रिशतेदार शादी समारोह में आए. यहां तक कि संबंधियों की मिलनी भी हाथ जोड़कर नमस्कार से संपन्न हुई.

रिश्तेदारों ने वीडियो कॉलिंग से दिया आर्शिवाद

वहीं, दूल्हे के भाई ने भी वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भाई को आशीर्वाद दिया और सगे संबंधियों ने भी वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ही दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिए और वीडियो कॉलिंग से ही खुशी साझा की.

दूल्हा-दुल्हन बोले- हमारी शादी सबसे अलग

इस तरह दूल्हा नरेंद्र कुमार और दुल्हन सपना कुमारी ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करके अपनी शादी संपन्न की. उनका कहना है कि शादी तो सबकी होती है, लेकिन उनकी शादी सबसे अलग हुई है, इस बात की उन्हें बहुत खुशी है.

दूल्हे के पिता हुकम सिंह ने बड़े ही गर्व से इस बात को कहा कि हमें बहुत आनंद मिला. इस तरह की शादी करके एक तो धन कि बर्बादी को बचा लिया और दूसरा बेटे की शादी अलग तरीके से करके एक अनुभव भी मिला.

ये भी पढ़ें- SPECIAL: लॉकडाउन में फंसे हिमाचलियों को सीएम का संदेश, जो जहां है.. वहीं रहे

ये भी पढ़ें- SPECIAL: एशिया के सबसे बड़े फार्मा हब पर नहीं पड़ेगा लॉकडाउन का असर, मदद करेगी हिमाचल सरकार

हमीरपुरः कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन से देश भर में लोग अपने घरों में बंद हैं. इस दौरान उद्योग, कारखाने ज्यादातर कामकाज ठप पड़े हुए हैं. लॉकडाउन का सीधा असर शादी समारोहों पर भी स्पष्ट देखने को मिल रहा है. ऐसी ही एक शादी जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल में कुलहेड़ा पंचायत के अंतर्गत चंगर गांव में संपन्न हुई.

4 बरातियों के संग आया दूल्हा

इस शादी में केवल 4 बरातियों के साथ दूल्हा अपने ससुराल पहुंचा. दूल्हा अपने पिता, जीजा, कार का ड्राइवर और पंडित के साथ दुल्हन लेने के लिए आया. शादी में सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखा गया. सभी ने मास्क लगाए हुए थे. मास्क लगाकर ही पूरे रीति-रिवाज के साथ अग्नि के सामने शादी के सात फेरे लिए गए.

हाथ जोड़कर नमस्कार से हुई मिलनी

इतना ही नहीं, शादी में धाम, बैंड बाजा, डीजे भी शामिल नहीं किया गया और न गांव के लोग और न रिशतेदार शादी समारोह में आए. यहां तक कि संबंधियों की मिलनी भी हाथ जोड़कर नमस्कार से संपन्न हुई.

रिश्तेदारों ने वीडियो कॉलिंग से दिया आर्शिवाद

वहीं, दूल्हे के भाई ने भी वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भाई को आशीर्वाद दिया और सगे संबंधियों ने भी वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ही दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिए और वीडियो कॉलिंग से ही खुशी साझा की.

दूल्हा-दुल्हन बोले- हमारी शादी सबसे अलग

इस तरह दूल्हा नरेंद्र कुमार और दुल्हन सपना कुमारी ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करके अपनी शादी संपन्न की. उनका कहना है कि शादी तो सबकी होती है, लेकिन उनकी शादी सबसे अलग हुई है, इस बात की उन्हें बहुत खुशी है.

दूल्हे के पिता हुकम सिंह ने बड़े ही गर्व से इस बात को कहा कि हमें बहुत आनंद मिला. इस तरह की शादी करके एक तो धन कि बर्बादी को बचा लिया और दूसरा बेटे की शादी अलग तरीके से करके एक अनुभव भी मिला.

ये भी पढ़ें- SPECIAL: लॉकडाउन में फंसे हिमाचलियों को सीएम का संदेश, जो जहां है.. वहीं रहे

ये भी पढ़ें- SPECIAL: एशिया के सबसे बड़े फार्मा हब पर नहीं पड़ेगा लॉकडाउन का असर, मदद करेगी हिमाचल सरकार

Last Updated : Apr 20, 2020, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.