ETV Bharat / city

जिला में 3 वार्डों में बनाए कंटेनमेंट जोन, 6 वार्डों से हटाई गई पाबंदियां - कंटेनमेंट जोन घोषित

जिला की दो ग्राम पंचायतों और नगर पंचायत नादौन के एक-एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

Containment zone declared in 3 wards of Hamirpur
हमीरपुर में 3 वार्डों कंटेनमेंट जोन घोषित
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 3:04 PM IST

हमीरपुरः कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला की दो ग्राम पंचायतों और नगर पंचायत नादौन के एक-एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसके अलावा पूर्व में कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए जिला की 6 ग्राम पंचायतों के 6 वार्डों में कोरोना संक्रमण कोई नया मामला न आने पर इन वार्डों को बहाल कर दिया गया. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

पहले आदेश के अुनसार बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत मोरसू सुल्तानी के वार्ड नंबर एक गांव झरनोट में ऊना-हमीरपुर सड़क की बाईं ओर पटेरा-झरनोट लिंक सड़क पर रमेश चंद के घर से राकेश पाल के घर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

वहीं, नादौन की ग्राम पंचायत बेला के वार्ड नंबर-3 गांव बेला में अशोक कुमार के घर से उधम सिंह और विजय कुमार धीमान के घर तक और नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर एक कोट में पुराने बस स्टैंड की गली नंबर एक की बाईं ओर रैहन बसेरा के सामने मेहर चंद के घर से राजेश जस्सल के घर तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

जिलाधीश की ओर जारी दूसरे आदेश के अनुसार बड़सर उपमंडल की सौर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर-3, ग्राम पंचायत महारल के वार्ड नंबर-4, ग्राम पंचायत भोरंज के वार्ड नंबर-4 गांव बस्सी, धमरोल ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर-6 गांव रोपड़ी.

इसके अलावा कैहरवीं ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर-4 गांव रूधन और ग्राम पंचायत ललीण के वार्ड नंबर-3 गांव ललीण में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने के कारण अब इन वार्डों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ेंः मंडी को टीबी मुक्त बनाने के लिए पंचायत स्तर पर बनेंगी 'टीबी फोरम': जतिन लाल

हमीरपुरः कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला की दो ग्राम पंचायतों और नगर पंचायत नादौन के एक-एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसके अलावा पूर्व में कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए जिला की 6 ग्राम पंचायतों के 6 वार्डों में कोरोना संक्रमण कोई नया मामला न आने पर इन वार्डों को बहाल कर दिया गया. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

पहले आदेश के अुनसार बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत मोरसू सुल्तानी के वार्ड नंबर एक गांव झरनोट में ऊना-हमीरपुर सड़क की बाईं ओर पटेरा-झरनोट लिंक सड़क पर रमेश चंद के घर से राकेश पाल के घर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

वहीं, नादौन की ग्राम पंचायत बेला के वार्ड नंबर-3 गांव बेला में अशोक कुमार के घर से उधम सिंह और विजय कुमार धीमान के घर तक और नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर एक कोट में पुराने बस स्टैंड की गली नंबर एक की बाईं ओर रैहन बसेरा के सामने मेहर चंद के घर से राजेश जस्सल के घर तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

जिलाधीश की ओर जारी दूसरे आदेश के अनुसार बड़सर उपमंडल की सौर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर-3, ग्राम पंचायत महारल के वार्ड नंबर-4, ग्राम पंचायत भोरंज के वार्ड नंबर-4 गांव बस्सी, धमरोल ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर-6 गांव रोपड़ी.

इसके अलावा कैहरवीं ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर-4 गांव रूधन और ग्राम पंचायत ललीण के वार्ड नंबर-3 गांव ललीण में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने के कारण अब इन वार्डों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ेंः मंडी को टीबी मुक्त बनाने के लिए पंचायत स्तर पर बनेंगी 'टीबी फोरम': जतिन लाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.