हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कांग्रेस केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जिला स्तर पर प्रदर्शन करेगी. जिला कांग्रेस कमेटी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने प्रदर्शन को लेकर रणनीति भी तैयार कर ली है.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 12 नवंबर को हमीरपुर जिला में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदर्शन किया जाएगा. इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और प्रभारी रजनी पाटिल भी उपस्थित रहेंगे. प्रदर्शन में भोटा चौक से गांधी चौक तक रैली निकाली जाएगी. इस रैली में प्रदेश स्तर के नेता भी हिस्सा लेंगे.
कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी ने सरकार बनने से पहले देश की जनता से वादे किए थे जिन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ 12 नवंबर को विशाल प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें केंद्र सरकार के जनविरोधी फैसलों पर प्रदर्शन कर रोष जताया जाएगा.