हमीरपुर: जिला कांग्रेस ओबीसी विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को आयोजित हुई. इस बैठक में हिमाचल कांग्रेस ओबीसी विभाग के राज्य अध्यक्ष दिलावर सिंह चौधरी शामिल हुए. पहुंचने पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र जार, हिमाचल कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित चौधरी और जिला कांग्रेस ओबीसी विभाग के अध्यक्ष ताराचंद भी मौजूद रहे. बैठक में महत्वपूर्ण बिंदु को लेकर चर्चा हुई. जिले और राज्य के पदाधिकारियों ने बैठक में अपने विचार रखे.
हिमाचल कांग्रेस ओबीसी विभाग के राज्य अध्यक्ष दिलावर सिंह चौधरी ने कहा कि पार्टी हाईकमान के आदेशों के बाद वह हर जिले में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे. इस कड़ी में पिछले दिन उन्होंने बिलासपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और सोमवार को वह हमीरपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हिमाचल में आगामी विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने वाली है.
उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए आगामी दिनों में कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का दावा भाजपा की तरफ से किया जाता है. हालात ऐसे कि लोग महंगाई से त्रस्त हैं. प्रदेश में सड़कों की हालत इन दिनों खस्ता हो चकी है. बैठक के बाद कांग्रेसियों ने जिलाधीश को एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें ओबीसी समाज के प्रमुख मांगों को उठाया गया. ज्ञापन के माध्यम से सरकारी नौकरियों में हिमाचल सरकार द्वारा आरक्षण दिए जाने और मंडल कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार 27% किए जाने की मांग उठाई गई.
ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: देवी-देवताओं को दिया जाएगा निमंत्रण, CM ने ये दिए निर्देश