भोरंज/हमीरपुर: राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रमेश डोगरा ने लोगों को कोरोना महामारी के बारे में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है.
डॉ. रमेश डोगरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र के महल पंचायत में ग्रामीणों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस समय देश व प्रदेश में कोरोना से लोग अपना जीवन खो रहे हैं. ऐसे में एक डॉक्टर होने के नाते मेरा दायित्व बनता है कि मैं भी लोगों का कोरोना वायरस से बचने के लिये जागरूक करूं.
लोगों लापरवाही से गवा रहे जान
रमेश डोगरा ने कहा कि कोरोना महामारी गांव तक दस्तक न दें इसके लिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है. महल में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना महामारी जानलेना बिमारी बन चुकी है. इसके पीछे लोगों की अपनी लापरवाही है.
मुंह पर मास्क लगाना जरूरी
डॉ. रमेश डोगरा ने कहा कि बिमारी से बचने का सबसे सरल व आसान तरीका मुंह पर मास्क लगाना और शारीरिक दूरी को बनाये रखना है. उन्होंने कहा कि हाथों को बार-बार धोएं और सैनिटाइज करें.
ग्रामीणों को भी करेंगे जागरूक
लोगों ने डॉ. रमेश डोगरा को भरोसा देते हुए कहा कि जरूरी न होने पर घरों से बाहर नहीं निकलेंगे. इसके लिये अन्य ग्रामीणों को भी जागरूक करेंगे. इस दौरान कंज्याण पंचायत के पूर्व प्रधान पवन कुमारी भी उनका सहयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल का पर्यटन उद्योग 4 वर्षों से झेल रहा आर्थिक मार, सरकार से मदद की लगाई गुहार