ETV Bharat / city

हमीरपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन: 'आसमान छू रही महंगाई, युवा हैं बेरोजगार लेकिन, सरकार को नहीं चिंता'

author img

By

Published : Apr 4, 2022, 1:59 PM IST

देश में लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार का विरोध किया जा रहा है. इसी तरह हमीरपुर जिले में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ रैली (Congress demonstration in Hamirpur) निकाली और नारेबाजी की. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार महंगाई पर नियंत्रण पाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है जिसका सीधा प्रभाव जनता पर पड़ रहा है.

Congress demonstration in Hamirpur
हमीरपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन

हमीरपुर: हमीरपुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ सोमवार को सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय हमीरपुर में मुख्य बाजार में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध रैली निकाली. इस दौरान गांधी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मुख्य बाजार से होते हुए कांग्रेस की यह विरोध रैली डीसी ऑफिस पहुंची और यहां पर (Congress demonstration in Hamirpur) प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया. इस मौके पर विशेष रूप से जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार, हिमाचल कांग्रेस की उपाध्यक्ष अनीता वर्मा, विधायक राजेंद्र राणा मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस से हमीरपुर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल रहीं.

महंगाई के खिलाफ हमीरपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन

हिमाचल कांग्रेस की उपाध्यक्ष अनीता वर्मा ने कहा कि (Congress against rising inflation) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत कम है. रूस-युक्रेन में चल रहे युद्ध के बावजूद पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल और डीजल स्पलाई भारत को मिल रही है. लेकिन सरकार महंगाई पर नियंत्रण के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है. एक गैस का सिलेंडर भरने के लिए आम लोगों के 1016 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.

Congress demonstration in Hamirpur
महंगाई के खिलाफ हमीरपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन
वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर यह प्रदर्शन देश भर में हो रहे हैं. बेरोजगारी, महंगाई और जनविरोधी मुद्दों पर यह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा बड़ा प्रदर्शन 7 अप्रैल को प्रस्तावित है. महंगाई पर नियंत्रण के लिए जब तक सरकार कोई प्रयास प्रभावी ढंग से नहीं करती है तब तक यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार महंगाई पर नियंत्रण के लिए गंभीर नहीं है.बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है. जिला अध्यक्ष ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में मोदी के अलावा कोई नेता नहीं है. मोदी के राज पर ही सभी भाजपा नेता तबला बजा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : जेपी नड्डा हिमाचल में बीजेपी के प्रचार अभियान की करेंगे शुरुआत, 9 अप्रैल को पहुंचेंगे शिमला

हमीरपुर: हमीरपुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ सोमवार को सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय हमीरपुर में मुख्य बाजार में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध रैली निकाली. इस दौरान गांधी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मुख्य बाजार से होते हुए कांग्रेस की यह विरोध रैली डीसी ऑफिस पहुंची और यहां पर (Congress demonstration in Hamirpur) प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया. इस मौके पर विशेष रूप से जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार, हिमाचल कांग्रेस की उपाध्यक्ष अनीता वर्मा, विधायक राजेंद्र राणा मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस से हमीरपुर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल रहीं.

महंगाई के खिलाफ हमीरपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन

हिमाचल कांग्रेस की उपाध्यक्ष अनीता वर्मा ने कहा कि (Congress against rising inflation) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत कम है. रूस-युक्रेन में चल रहे युद्ध के बावजूद पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल और डीजल स्पलाई भारत को मिल रही है. लेकिन सरकार महंगाई पर नियंत्रण के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है. एक गैस का सिलेंडर भरने के लिए आम लोगों के 1016 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.

Congress demonstration in Hamirpur
महंगाई के खिलाफ हमीरपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन
वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर यह प्रदर्शन देश भर में हो रहे हैं. बेरोजगारी, महंगाई और जनविरोधी मुद्दों पर यह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा बड़ा प्रदर्शन 7 अप्रैल को प्रस्तावित है. महंगाई पर नियंत्रण के लिए जब तक सरकार कोई प्रयास प्रभावी ढंग से नहीं करती है तब तक यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार महंगाई पर नियंत्रण के लिए गंभीर नहीं है.बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है. जिला अध्यक्ष ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में मोदी के अलावा कोई नेता नहीं है. मोदी के राज पर ही सभी भाजपा नेता तबला बजा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : जेपी नड्डा हिमाचल में बीजेपी के प्रचार अभियान की करेंगे शुरुआत, 9 अप्रैल को पहुंचेंगे शिमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.