हमीरपुर: हमीरपुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ सोमवार को सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय हमीरपुर में मुख्य बाजार में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध रैली निकाली. इस दौरान गांधी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मुख्य बाजार से होते हुए कांग्रेस की यह विरोध रैली डीसी ऑफिस पहुंची और यहां पर (Congress demonstration in Hamirpur) प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया. इस मौके पर विशेष रूप से जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार, हिमाचल कांग्रेस की उपाध्यक्ष अनीता वर्मा, विधायक राजेंद्र राणा मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस से हमीरपुर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल रहीं.
हिमाचल कांग्रेस की उपाध्यक्ष अनीता वर्मा ने कहा कि (Congress against rising inflation) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत कम है. रूस-युक्रेन में चल रहे युद्ध के बावजूद पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल और डीजल स्पलाई भारत को मिल रही है. लेकिन सरकार महंगाई पर नियंत्रण के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है. एक गैस का सिलेंडर भरने के लिए आम लोगों के 1016 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : जेपी नड्डा हिमाचल में बीजेपी के प्रचार अभियान की करेंगे शुरुआत, 9 अप्रैल को पहुंचेंगे शिमला