हमीरपुर: जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के बैनर तले कांग्रेसियों ने डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक को ज्ञापन सौंप कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल आगमन पर विरोध जताया (HAMIRPUR CONGRESS CELEBRATED BLACK DAY) है. कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि पिछले 4 साल (4 YEARS OF JAIRAM GOVERNMENT) में प्रदेश और केंद्र में डबल इंजन के सरकार का दावा करने वाली भाजपा हिमाचल के विकास के लिए कुछ भी नहीं कर पा रही है.
आर्थिक तौर पर कंगाल हिमाचल प्रदेश के सरकार को यह जश्न मनाने का कोई अधिकार नहीं है. भाजपा सरकार ने कुछ भी ऐसा 4 साल में नहीं किया है, जिसका जश्न मनाने का कोई औचित्य (Congress protest in Hamirpur) हो. ऐसे में कांग्रेस ने इस दिन को काले दिवस के रूप में बनाने का निर्णय लिया है. इस कड़ी में एक ज्ञापन डीसी हमीरपुर के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया.
जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार (Rajendra Jar Attacks jairam government) ने कहा कि आर्थिक तौर पर प्रदेश कंगाली के कगार पर खड़ा है. प्रदेश सरकार कजों की बैसाखियों पर चल रही है. 65,000 करोड़ का बड़ा कर्ज का जखीरा सरकार के नाम खड़ा है. उन्होंने कहा की कोई भी विशेष उपलब्धि रहित प्रदेश की सरकार किस बात को लेकर इस बड़े जश्न का आयोजन कर रही है.
उन्होंने कहा कि महज प्रधानमंत्री को खुश करने के लिए आर्थिक तौर पर टूटी हुई. यह प्रदेश जयराम सरकार प्रदेश की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई, अपनी झूठी शोहरत के लिए पानी की तरह बहा रही (Hamirpur Congress on PM Modi) है. उन्होंने कहा अपने चार वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार से प्रदेश के विकास के लिए फूटी कौड़ी तक नहीं ला सकी.
राजेंद्र जार (Rajendra Jar on PM Modi) ने कहा कि, कोरोना की तीसरी लहर जिसमें कि एक नया शक्तिशाली वेरिएंट ओमीक्रोन पूरे देश और हिमाचल प्रदेश में लगातार अग्रसर है और पूरी आबादी के लिए खतरा बना हुआ है. इसके मद्देनजर कई राज्यों में रात्रि कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है. परंतु जनता के प्राणों से खेलते हुए भाजपा ने हजारों लोगों को इकट्ठा कर मंडी में 27 दिसंबर 2021 को एक बड़ी रैली का आयोजन किया. साथ ही, इस रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकार ने अपने अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगी रखी है. इस तरह सरकारी तंत्र को अपनी पार्टी हित के लिए बड़े पैमाने पर यह सरकार दुरुपयोग कर रही है जो सरासर लोकतांत्रिक व्यवस्था का उपहास उड़ाना है.
ये भी पढ़ें: PM MODI MANDI RALLY: पीएम मोदी ने किया इंवेस्टर्स मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ