ETV Bharat / city

हमीरपुर में कोविड-19 संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में बढ़ोतरी: डॉ. अर्चना सोनी - मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि बाहरी राज्यों से जिला में आने वाले लोगों के कारण हमीरपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अभी तक सामने आए कुल 182 मामलों में से 143 से अधिक मरीज असिम्पटोमैटिक यानि बिना लक्षणों वाले ही थे.

corona recovery in Hamirpur
हमीरपुर में कोविड-19
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 1:52 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश में हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में अभी भी लोग कोरोना के खौफ में जी रहे हैं. बाहरी राज्यों से आए लोगों ने सरकार और प्रशासन की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है.

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि उपायुक्त हरिकेश मीणा के दिशा-निर्देश और प्रशासन व विभिन्न विभागों के बेहतर प्रबंधन एवं आपसी समन्वय से जिला के लोग कोविड-19 से खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कारण यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अभी तक सामने आए कुल 182 मामलों में से 143 से अधिक मरीज असिम्पटोमैटिक यानि बिना लक्षणों वाले ही थे. संक्रमित पाए गए लोगों की देखभाल एवं उपचार के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं. सही इलाज से लोगों की रिकवरी की दर बढ़ी है.

इस समय हमीरपुर में कोरोना के 201 मामले सामने आ चुके हैं. अर्चना सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग एवं विभिन्न विभागों के प्रयासों से इस महामारी को रोकने और नियंत्रित करने में मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि समय पर लोगों को क्वारंटाइन करने, स्क्रीनिंग, सैंपल क्लेक्शन, एसीएफ सर्वे व जिला स्तर पर कोविड 19 को रोकने के लिए बेहतर प्रबंधन से जिला के लोग बेहतर महसूस कर पा रहे है.

जिला में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के लिए व्हट्स एप ग्रुप, ऑडियो-वीडियो संदेश के माध्यम से लोगों को कोविड-19 महामारी से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने, खांसी-छींक इत्यादि के समय सुरक्षित उपाय, मास्क के उपयोग, हाथ न मिलाने सहित अन्य नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करवाई गई है. उन्होंने कहा कि अभी तक जिला में 9212 सैंपल लेकर आईएचबीटी पालमपुर, नेरचौक व अन्य लैब में जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब की एक फैक्ट्री में लगी आग, सूचना मिलने पर गांव में मची अफरा-तफरी

हमीरपुर: प्रदेश में हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में अभी भी लोग कोरोना के खौफ में जी रहे हैं. बाहरी राज्यों से आए लोगों ने सरकार और प्रशासन की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है.

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि उपायुक्त हरिकेश मीणा के दिशा-निर्देश और प्रशासन व विभिन्न विभागों के बेहतर प्रबंधन एवं आपसी समन्वय से जिला के लोग कोविड-19 से खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कारण यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अभी तक सामने आए कुल 182 मामलों में से 143 से अधिक मरीज असिम्पटोमैटिक यानि बिना लक्षणों वाले ही थे. संक्रमित पाए गए लोगों की देखभाल एवं उपचार के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं. सही इलाज से लोगों की रिकवरी की दर बढ़ी है.

इस समय हमीरपुर में कोरोना के 201 मामले सामने आ चुके हैं. अर्चना सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग एवं विभिन्न विभागों के प्रयासों से इस महामारी को रोकने और नियंत्रित करने में मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि समय पर लोगों को क्वारंटाइन करने, स्क्रीनिंग, सैंपल क्लेक्शन, एसीएफ सर्वे व जिला स्तर पर कोविड 19 को रोकने के लिए बेहतर प्रबंधन से जिला के लोग बेहतर महसूस कर पा रहे है.

जिला में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के लिए व्हट्स एप ग्रुप, ऑडियो-वीडियो संदेश के माध्यम से लोगों को कोविड-19 महामारी से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने, खांसी-छींक इत्यादि के समय सुरक्षित उपाय, मास्क के उपयोग, हाथ न मिलाने सहित अन्य नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करवाई गई है. उन्होंने कहा कि अभी तक जिला में 9212 सैंपल लेकर आईएचबीटी पालमपुर, नेरचौक व अन्य लैब में जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब की एक फैक्ट्री में लगी आग, सूचना मिलने पर गांव में मची अफरा-तफरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.