हमीरपुर: प्रदेश के पूर्व सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता शांता कुमार के बयान पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व सीएम शांता कुमार ने अच्छी बात कही है, वह उनके बात से सहमत हैं.
सीएम जयराम ने दी प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने हमीरपुर दौरे के दौरान मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह राजनीतिक कार्यक्रम नहीं कर रहे हैं, बल्कि कोरोना से निपटने लिए बैठक कर रहे हैं.
वैक्सीन बीमारी से बचाव के लिए बेहतर विकल्प
वहीं, सीएम जयराम ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की संभावनाओं के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बारे में कुछ भी कहा जाना मुमकिन नहीं है. अभी तक इस महामारी का नेचर पता नहीं चल पाया है. कोरोना वैक्सीन वर्तमान समय में उपलब्ध है. जिस कारण पहले की अपेक्षा अब बीमारी से बचाव के लिए बेहतर विकल्प है. उन्होंने लॉकडाउन की संभावनाओं को लेकर सीधा और स्पष्ट तौर पर कोई भी संकेत नहीं दिए हैं.
पूर्व सीएम शांता कुमार का बयान
बता दें की शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा था कि कोरोना के कहर से पूरा देश दहल रहा है. सबसे दुर्भाग्य की बात यह है कि कोरोना अगर बढ़ रहा है तो इसकी सबसे अधिक जिम्मेदारी सरकार और नेताओं की है. जनता भी लापरवाही के लिए एक सीमा तक जिम्मेदार है. इसके अतिरिक्त आज की परिस्थिति में सब प्रकार के धार्मिक सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होने चाहिए. उन्होंने प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर से आग्रह करते हुए कहा था कि सभी नेताओं के दौरे बंद किए जाएं.
ये भी पढ़ें: MC चुनाव में सरकार की नाकामियों का जनता ने दिया जवाब, शांता कुमार की सलाह पर सीएम करें अमल: आशीष बुटेल