ETV Bharat / city

हमीरपुर रेल लाइन पर क्या बोले CM जयराम ठाकुर, यहां पढ़ें पूरी खबर - CM Jairam on mandi liquor case

ऊना से हमीरपुर रेल लाइन पर विस्तृत से चर्चा की गई है और जिला हमीरपुर के मेडिकल कॉलेज कैंपस जोलसप्पड़ के नजदीक तक रेल लाइन पहुंचाई जाने पर सहमति (Jairam Thakur on Hamirpur rail line) बनी है. ऐसा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान हमीरपुर में कहा. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था कार्यक्रम में भी भाग लिया और वर्चुअल माध्यम से उनका संबोधन सुना.

Jairam Thakur on Hamirpur rail line
हमीरपुर रेल लाइन पर सीएम जयराम का बड़ा बयान.
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 6:15 PM IST

हमीरपुर: केंद्र सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट में लिए गए निर्णयों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था कार्यक्रम (PM Modi self sustaining economy program) में देशभर के भाजपा नेजाओं सहित कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. हमीरपुर में अपने एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और प्रधानमंत्री का संबोधन सुना.

इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में भाजपा हमीरपुर, भोरंज व सुजानपुर मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आंगामी विधानसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को आज से ही कमर कस लेना का आह्वान किया. बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, विधायक नरेंद्र ठाकुर, विधायक कमलेश कुमारी, प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल भी मौजूद रहे.

हमीरपुर रेल लाइन पर सीएम जयराम का बड़ा बयान.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (CM Jairam on union Budget) को शानदार बजट देने के लिए बधाई दी और कहा कि आज बजट के प्रमुख बिंदुओं पर प्रधानमंत्री ने देश के भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों सहित राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों को संबोधित कर महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया करवाई है. उन्होने कहा कि बजट में हिमाचल प्रदेश सहित पहाड़ी राज्यों के लिए पर्वतमाला योजना के तहत रोपवे (Ropeway in Himachal) बनाने के लिए बजट आवंटित किया गया, जिसकी मांग हाल ही में उन्होंने अपनी मुलाकात में प्रधानमंत्री के समक्ष रखी थी.

वहीं, प्रदेश विशेष पैकेज या ग्रांट न दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष राज्य को मिलने वाली ग्रांट की राशि मात्र 10 हजार करोड़ रुपये की होती थी. मगर केंद्र सरकार ने इसे दस गुणा बढ़ाया है. इससे अब परियोजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी. वहीं, हमीरपुर रेल लाइन (Jairam Thakur on Hamirpur rail line) के मुद्दे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ऊना से हमीरपुर रेल लाइन पर विस्तृत चर्चा हुई है और जिला हमीरपुर के मेडिकल कॉलेज कैंपस जोलसप्पड़ के नजदीक तक रेल लाइन पहुंचाई जाने पर सहमति हुई है.

उन्होंने कहा कि इसी रेल लाइन को आगे कागंडा तक जोड़ा जाएगा. लेकिन, सुरंग पर अधिक खर्च होने के कारण इस पर बाद में चिवार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से 50 अनुपात 50 के फार्मुले में रिआयत देने की मांग की है. प्रदेश के मंडी में हुए शराब कांड की जांच पर मुख्यमंत्री (CM Jairam on mandi liquor case) ने कहा कि दोषियों को पहचान लिया गया है और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जो आने वाले समय के लिए उदाहरण पेश करेगी.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में सतलुज में उतरी NDRF की टीम, जानें वजह

हमीरपुर: केंद्र सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट में लिए गए निर्णयों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था कार्यक्रम (PM Modi self sustaining economy program) में देशभर के भाजपा नेजाओं सहित कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. हमीरपुर में अपने एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और प्रधानमंत्री का संबोधन सुना.

इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में भाजपा हमीरपुर, भोरंज व सुजानपुर मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आंगामी विधानसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को आज से ही कमर कस लेना का आह्वान किया. बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, विधायक नरेंद्र ठाकुर, विधायक कमलेश कुमारी, प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल भी मौजूद रहे.

हमीरपुर रेल लाइन पर सीएम जयराम का बड़ा बयान.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (CM Jairam on union Budget) को शानदार बजट देने के लिए बधाई दी और कहा कि आज बजट के प्रमुख बिंदुओं पर प्रधानमंत्री ने देश के भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों सहित राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों को संबोधित कर महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया करवाई है. उन्होने कहा कि बजट में हिमाचल प्रदेश सहित पहाड़ी राज्यों के लिए पर्वतमाला योजना के तहत रोपवे (Ropeway in Himachal) बनाने के लिए बजट आवंटित किया गया, जिसकी मांग हाल ही में उन्होंने अपनी मुलाकात में प्रधानमंत्री के समक्ष रखी थी.

वहीं, प्रदेश विशेष पैकेज या ग्रांट न दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष राज्य को मिलने वाली ग्रांट की राशि मात्र 10 हजार करोड़ रुपये की होती थी. मगर केंद्र सरकार ने इसे दस गुणा बढ़ाया है. इससे अब परियोजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी. वहीं, हमीरपुर रेल लाइन (Jairam Thakur on Hamirpur rail line) के मुद्दे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ऊना से हमीरपुर रेल लाइन पर विस्तृत चर्चा हुई है और जिला हमीरपुर के मेडिकल कॉलेज कैंपस जोलसप्पड़ के नजदीक तक रेल लाइन पहुंचाई जाने पर सहमति हुई है.

उन्होंने कहा कि इसी रेल लाइन को आगे कागंडा तक जोड़ा जाएगा. लेकिन, सुरंग पर अधिक खर्च होने के कारण इस पर बाद में चिवार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से 50 अनुपात 50 के फार्मुले में रिआयत देने की मांग की है. प्रदेश के मंडी में हुए शराब कांड की जांच पर मुख्यमंत्री (CM Jairam on mandi liquor case) ने कहा कि दोषियों को पहचान लिया गया है और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जो आने वाले समय के लिए उदाहरण पेश करेगी.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में सतलुज में उतरी NDRF की टीम, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.