हमीरपुर: कोरोना संकटकाल के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बार फिर प्रदेश के दौरे शुरू कर दिए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कई विकास कार्यों के शिलान्यास और उदघाटन किए.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महाविद्यालय कंजयाण के परिसर में एक साथ कई विकास कार्यों के उदघाटन और शिलान्यास किए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महाविद्यालय कंजयाण के परिसर में जनसभा को भी संबोधित किया. इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, उद्योग मंत्री विक्रम सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग, स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी और हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे.
लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि 22 दिसंबर 2018 को भोरंज में लोगों से हमने जो वादे किए थे उनको आज पूरा किया है. यहां पर एक साथ 9 विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए गए हैं. इन विकास कार्यों की कुल लागत 80 करोड़ से अधिक है. मुख्यमंत्री ने हर्ष जताते हुए कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में ऐसा पहली बार हो रहा होगा कि एक साथ 9 विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है.
कंजयाण में सीएम जयराम ठाकुर जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगवाल्ती-बमसन उठाऊ पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन कार्य, मालियां-सधरियाण उठाऊ पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन कार्य और उठाऊ पेयजल योजना अमरोह का शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने समलाह से दसमल वाया टोहू सडक, मतलाणा से बुहाणा सड़क, टिक्कर खातरियां-दिम्मी सड़क और चैंथ खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री बस स्टैंड भोरंज की आधारशिला भी रखेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आईटीआई भोरंज के अनुसूचित जाति छात्रावास का उदघाटन भी किया.
ये भी पढ़ें- प्रदेश में आज से खुले शिक्षण संस्थान, यहां जानिए छात्र व प्रबंधन के लिए जारी नियम और शर्तें