हमीरपुरः जिला हमीरपुर में अब पहले से नौवीं कक्षा के परीक्षाओं के बाद ही बाल विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन होगा. हालांकि बड़सर, सुजानपुर, भोरंज अपर मंडल के बाल विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन किया जा चुका है, लेकिन हमीरपुर और नादौन उपमंडल के बाल विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन किया जाना बाकी है.
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि जिला में 3 मंडलों में बाल विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन किया जा चुका है. वहीं, बचे हुए 2 उपमंडलों में स्कूलों में परीक्षाओं के बाद ही आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तीनों मंडलों में विज्ञान सम्मेलनों का सफल आयोजन किया गया है. यहां पर कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया था जबकि आगामी समय में जो आयोजन किए जाएंगे उसमें भी ऑनलाइन ही आयोजन होंगे. इस बारे में नन्हें वैज्ञानिकों को शिक्षकों के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा.
स्कूल बंद होने से नहीं हो पाए सम्मेलन
आपको बता दें कि पहले दिसंबर महीने से पहले इन बाल विज्ञान सम्मेलनों के आयोजन प्रस्तावित थे, लेकिन एकाएक कोरोना के मामले बढ़ने के बाद स्कूल बंद होने से दोनों उपमंडलों में सम्मेलनों का आयोजन नहीं किया जा सका, लेकिन अब इन बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन परीक्षाओं के बाद जल्द से जल्द किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सत्र को लेकर विपक्ष तैयार, प्रदेश में कोरोना सबसे बड़ा मुद्दा: नेता प्रतिपक्ष