हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने टीजीटी और स्टाफ नर्स के पदों के लिए 9 अगस्त और 16 अगस्त को आयोजित होने वाली लिखित छंटनी परीक्षाओं की तिथियों में फेरबदल किया है. आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि टीजीटी आर्टस की लिखित परीक्षा अब 16 अगस्त के बजाय 9 अगस्त को सुबह के सत्र में आयोजित की जाएगी.
इसी प्रकार स्टाफ नर्स की परीक्षा भी 16 अगस्त के बजाय अब 9 अगस्त को सायंकाल सत्र में आयोजित की जाएगी. डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा 9 अगस्त के बजाय 16 अगस्त को सुबह के सत्र में होगी.
टीजीटी मेडिकल की परीक्षा 9 के बजाय 16 अगस्त को सायंकाल सत्र में आयोजित की जाएगी. सचिव ने बताया कि प्रशासनिक कारणों से इन परीक्षाओं के समय में फेरबदल किया गया है.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में आर्मी जवान पाया गया कोरोना पॉजिटिव, ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली