ETV Bharat / city

सुजानपुर के छैल में कार दुर्घटना, हादसे में 2 युवकों की मौत

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 8:31 PM IST

सुजानपुर थाना के तहत राधा स्वामी सत्संग भवन छैल (Car accident in Sujanpur) के समीप एक कार अनियत्रित होकर ढांक से गिर गई है. इस हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार में सवार होकर युवक पटलांदर से रंगड़ स्थित अपने घर को लौट रहे थे. इसी दौरान गाड़ी एक पैरापिट से टकराई और अनियंत्रित होकर ढाक से नीचे खड्ड में लुढ़क गई.

Car accident in Sujanpur
दुर्घटनाग्रस्त कार.

हमीरपुर: सुजानपुर थाना के तहत राधा स्वामी सत्संग भवन छैल के समीप एक कार अनियत्रित होकर ढांक से गिर गई है. इस हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि लापरवाही और तेज रफ्तारी से गाड़ी चलाने के कारण यह हादसा पेश आया है. देर रात को हुई इस वाहन दुर्घटना में गाड़ी में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. मामला थाना सुजानपुर के अंतर्गत आने वाली रंगड़ पंचायत का है.

जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार में सवार होकर युवक (Car accident in Sujanpur) पटलांदर से रंगड़ स्थित अपने घर को लौट रहे थे. इसी दौरान गाड़ी एक पैरापिट से टकराई और अनियंत्रित होकर ढाक से नीचे खड्ड में लुढ़क गई. जिसमें सवार दोनों युवक चालक मिंटू कुमार पुत्र प्रीतम चंद एवं अन्य सवार देशराज पुत्र गरीब दास की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना प्रत्यक्षदर्शियों ने पंचायत प्रधान को उपलब्ध करवाई. जिसके बाद प्रधान द्वारा थाना सुजानपुर को सूचित कर के आगामी कार्रवाई शुरू करवाई गई.

थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया टैक्सी नंबर ऑल्टो गाड़ी जिसमें दो युवक सवार थे जिसे मिंटू कुमार चला रहा था और देशराज उसके साथ सवार था. यह दोनों युवक पटलादर से रंगड़ की ओर घर वापसी कर रहे थे. इस दौरान रंगड़ नजदीक सत्संग घर के पास इनकी गाड़ी पैरापिट से टकरा गई और यह लुढ़कती हुई नीचे खड्ड में जा गिरी. जिसके चलते इसमें सवार दोनों युवकों की मौत हो गई है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव गाड़ी से बाहर निकाल लिए हैं. उन्हें कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. सुजानपुर थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया आगामी कार्रवाई जारी है. प्रधान संजीव कुमार ने बताया एक युवक पंचायत में शॉप चलाता था जबकि दूसरा पंचायत में ही काम करता था. वाहन दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत होने से पंचायत में मातम पसर गया है.

ये भी पढ़ें- किन्नौर में ट्रॉली के नीचे दबने से 2 सुपरवाइजरों की मौत, HPPCL Hydroelectric Project के निर्माण कार्य स्थल पर हुआ हादसा

हमीरपुर: सुजानपुर थाना के तहत राधा स्वामी सत्संग भवन छैल के समीप एक कार अनियत्रित होकर ढांक से गिर गई है. इस हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि लापरवाही और तेज रफ्तारी से गाड़ी चलाने के कारण यह हादसा पेश आया है. देर रात को हुई इस वाहन दुर्घटना में गाड़ी में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. मामला थाना सुजानपुर के अंतर्गत आने वाली रंगड़ पंचायत का है.

जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार में सवार होकर युवक (Car accident in Sujanpur) पटलांदर से रंगड़ स्थित अपने घर को लौट रहे थे. इसी दौरान गाड़ी एक पैरापिट से टकराई और अनियंत्रित होकर ढाक से नीचे खड्ड में लुढ़क गई. जिसमें सवार दोनों युवक चालक मिंटू कुमार पुत्र प्रीतम चंद एवं अन्य सवार देशराज पुत्र गरीब दास की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना प्रत्यक्षदर्शियों ने पंचायत प्रधान को उपलब्ध करवाई. जिसके बाद प्रधान द्वारा थाना सुजानपुर को सूचित कर के आगामी कार्रवाई शुरू करवाई गई.

थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया टैक्सी नंबर ऑल्टो गाड़ी जिसमें दो युवक सवार थे जिसे मिंटू कुमार चला रहा था और देशराज उसके साथ सवार था. यह दोनों युवक पटलादर से रंगड़ की ओर घर वापसी कर रहे थे. इस दौरान रंगड़ नजदीक सत्संग घर के पास इनकी गाड़ी पैरापिट से टकरा गई और यह लुढ़कती हुई नीचे खड्ड में जा गिरी. जिसके चलते इसमें सवार दोनों युवकों की मौत हो गई है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव गाड़ी से बाहर निकाल लिए हैं. उन्हें कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. सुजानपुर थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया आगामी कार्रवाई जारी है. प्रधान संजीव कुमार ने बताया एक युवक पंचायत में शॉप चलाता था जबकि दूसरा पंचायत में ही काम करता था. वाहन दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत होने से पंचायत में मातम पसर गया है.

ये भी पढ़ें- किन्नौर में ट्रॉली के नीचे दबने से 2 सुपरवाइजरों की मौत, HPPCL Hydroelectric Project के निर्माण कार्य स्थल पर हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.