हमीरपुरः जिला हमीरपुर में करोड़ों की लागत से बने सिंथेटिक ट्रैक अणू के दिन बदलने लगे हैं. जहां पर कभी झाड़ियों का जंगल नजर आता था, वहां पर अब सफाई व्यवस्था दुरुस्त नजर आ रही है. लंबे समय से इस मैदान पर खेल प्रेमी अव्यवस्था होने के चलते प्रशासन और विभाग से नाराज थे, लेकिन अब यहां पर हालात में सुधार किया गया है. पिछले दिनों झाड़ियों की कांट-छांट की गई है और अब स्टेडियम सुंदर नजर आ रहा है.
जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी हमीरपुर रविशंकर ने बताया कि लंबे समय से खेल प्रेमी यह समस्या को विभाग और प्रशासन के ध्यान में ला रहे थे. निदेशालय स्तर पर इस मामले को उठाया गया था और उसके बाद स्टेडियम के रखरखाव के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभाग खिलाड़ियों को सुविधा देने के लिए ततत्पर है.
आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद अब खेल मैदान और स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए खोल दिए गए हैं. आने वाले दिनों में खेल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए भी कवायद शुरू की जा सकती है. ऐसे में मैदानों का दुरुस्त होना अनिवार्य है ताकि रूटीन से खिलाड़ी इन मैदानों में अभ्यास कर सकें. ऐसे में फिर विभाग हमीरपुर ने समय रहते ही करोड़ों की लागत से बने सिंथेटिक ट्रैक को दुरुस्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें- मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर लगाए आरोप, बोले: CM को दिल्ली के चक्कर लगाने क्या लाभ हुआ