हमीरपुर: जिला हमीरपुर में चिर लंबित नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य अब पीपीपी मोड पर किया जाएगा. इसके लिए परिवहन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. बुधवार को परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों समेत निर्माण स्थल का जायजा लिया है. जिसके चलते उम्मीद लगाई जा रही है चरणबद्ध तरीके से बस स्टैंड का निर्माण होगा. एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि हमीरपुर बस स्टैंड का निर्माण पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत होगा.
बस स्टैंड निर्माण कार्य को लेकर कवायद शुरू
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में हमीरपुर बस स्टैंड का शिलान्यास किया गया, लेकिन कांग्रेस ने बीते पांच सालों में इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को लटकाए रखा. वर्तमान जयराम सरकार इस बस स्टैंड के लिए सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने में लगी है.
2009 में रखी गई बस स्टैंड की आधारशिला
वर्ष 2009 में तत्कालीन धूमल सरकार ने पक्का भरो के समीप नए बस स्टैंड की आधारशिला रखी गई थी. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इसका शिलान्यास किया था लेकिन उसके बाद कांग्रेस सरकार में यह कार्य ठंडे बस्ते में चला गया. वहीं, वर्तमान जयराम सरकार में भी कार्य शिलान्यास से 1 इंच आगे नहीं बढ़ा है. एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन इस कार्य को शुरू करने का दावा तो कर रहे हैं लेकिन अभी धरातल पर सच्चाई इसके बिलकुल विपरीत है.
पढ़ें: निगम भंडारी बने हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, यदुपति को बनाया गया कार्यवाहक अध्यक्ष
पढ़ें: निकाय चुनाव के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर कमेटी का गठन करेगी जिला कांग्रेस