हमीरपुर: भारतीय जनता पार्टी बंगाल में 200 से अधिक सीट पर जीत हासिल कर सरकार बनाएगी. बंगाल में पीशी और भाईपो यानी बुआ भतीजे की सरकार जाने वाली है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हमीरपुर जिला के नादौन में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह दावा किया है.
जेपी नड्डा वीरवार को कांगड़ा में भाजपा कार्यसीमिति की बैठक को संबोधित करने के बाद बिलासपुर रवाना हो रहे थे. 10 मिनट तक नादौन में रूकने के बाद वह गृह जिला बिलासपुर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कुछ मिनटों के बातचीत की.
अधिकारियों को धमकाया
जेपी नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी बंगाल की संस्कृति को प्रदर्शित नहीं करती हैं. ममता दीदी के भतीजे ने अधिकारियों को धमकाने तक कार्य किया. इन हरकतों से टीएमसी की संस्कृति स्पष्ट झलकती है.
केरल में भाजपा की स्थिति बेहतर
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में 5 राज्यों में भाजपा सरकार बनाने जा रही है. पुडुचेरी की सरकार अल्पमत में आ चुकी है. वहीं, केरल में भाजपा की स्थिति पहले से काफी बेहतर रहेगी.
प्रदेश में 2022 में सराकर होगी रिपीट
पंचायत चुनावों और हिमाचल भाजपा सरकार के कार्यों पर प्रतिक्रिया देते हुए नड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेहतर कार्य किया है व पंचायती राज चुनाव अप्रत्याशित जीत हासिल की है. प्रदेश सरकार ने जो नारा दिया ग्राम सभा से विधानसभा वह भी निश्चित तौर पर साकार होगा. प्रदेश में भाजपा की सरकार 2022 में रिपीट करेगी और यह अपने आप में इतिहास होगा.
ये भी पढ़ेंः बंगाल में ममता बनर्जी का जाना और बीजेपी की आना तय, 200 से अधिक सीटें जीतेगी बीजेपी: जेपी नड्डा