भोरंज/हमीरपुर: जिला के टिक्कर खत्रीयां से दिम्मी सड़क पर एक करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से निर्मित होगी. इसका विधिवत रूप से भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने भूमिपूजन किया.
इस अवसर मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में पूरे हिमाचल प्रदेश में विकास हुआ है और उनके नेतृत्व में प्रत्येक गांव को सड़क पहुंची है और उन्हें सड़कों वाला मुख्यमंत्री कहा जाता है, लेकिन विधायक कमलेश कुमारी ने उन सड़कों का रख रखाव करके जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि आज सबसे बेहतरीन सड़कें भोरंज विधानसभा क्षेत्र में है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने किया क्षेत्र विकास
इसके अलावा विधायक होने के बावजूद इन्होंने सिविल हॉस्पिटल बस्सी का जो जीर्णोद्धार किया है. जो सुविधाएं प्रदान की है इसके लिए क्षेत्र की जनता इनकी आभारी रहेगी. वहीं, विधायक कमलेश कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में व पूर्व शिक्षा मंत्री स्व आईडी धीमान के मार्गदर्शन में सर्वांगीण विकास हुआ है.
केंद्र और प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश कर रही विकास
उन्होंने कहा की उनके पद चिन्हों पर चलकर उन्होंने भोरंज विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रसर किया है. उन्होंने कहा कि आप सबकी ताकत है कि आज भोरंज में दो-दो डिवीजन है, पानी के लिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए हैं और सड़कों की स्थिति आपके समक्ष है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की जयराम सरकार की जुगलबंदी से पूरे प्रदेश में सर्वांगीण विकास हो रहा है.
अवाह देवी से डेरापुर सड़क का कार्य जल्द होगा शुरू
इसके अलावा उन्होंने कहा शीघ्र ही अवाह देवी से डेरापुर सड़क 8 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगी. इसके अलावा क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं, उनका निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शिमला में हुई बारिश, तापमान में आई गिरवाट