ETV Bharat / city

भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धर्मशाला को मिलेगी मेजबानी: अरुण धूमल

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी की ओर से निर्धारित की जाने वाली सात मैदानों में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को भी लिस्ट में डाला गया है. इसकी जानकारी बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण धूमल ने उम्मीद जताई है कि आईसीसी से एप्रूबल मिलते ही एचपीसीए के धर्मशाला मैदान में मेजबानी का मौका मिलेगा.

bcci-treasurer-arun-dhumal-on-t-20-world-cup-in-dharamshala
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 5:25 PM IST

सुजानपुरः भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी की ओर से निर्धारित की जाने वाली सात मैदानों में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को भी लिस्ट में डाला गया है. वहीं, आईसीसी से एप्रूबल मिलता है, तो इस बार हिमाचल की जनता को एक बार फिर से टी-20 वर्ल्ड कप देखने का मौका मिलेगा.

हमीरपुर में निजी काम से आए बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण धूमल ने उम्मीद जताई है कि आईसीसी से अप्रूवल मिलते ही एचपीसीए के धर्मशाला मैदान में मेजबानी का मौका मिलेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

2023 में भारत में ओडीआई वर्ल्ड कप होना तय

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण धूमल ने बताया कि कोविड माहमारी के चलते 2020 का टी-20 आस्ट्रेलिया में होना तय था, लेकिन हो नहीं पाया है. जिसके बाद आस्ट्रेलिया ने इस साल के लिए अप्लाई किया था, लेकिन बीसीसीआई ने आईसीसी से अनुरोध किया कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत में रखी जाए, क्योंकि साल 2023 में भारत में ओडीआई वर्ल्ड कप होना तय है.

पहले भी धर्मशाला में हुए है अन्तर्राष्ट्रीय मैच

फरवरी माह में होने वाली इग्लैंड के साथ सीरीज में धर्मशाला के वेन्यू पर मैच के न होने के मुददे पर अरूण धूमल ने कहा कि धर्मशाला में पहले भी अन्तरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि 2021 टी-20 सीरीज में बहुत कम मैच भारत में होंगे. उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के चलते केवल तीन सेंटरों में ही इग्लैंड की सीरीज के मैच होंगे और उम्मीद है कि धर्मशाला में अधिक से अधिक मैच हो सके.

ये भी पढे़ं- मेडिकल कॉलेज अपने स्तर पर तय करेंगे विकेशन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये आदेश

सुजानपुरः भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी की ओर से निर्धारित की जाने वाली सात मैदानों में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को भी लिस्ट में डाला गया है. वहीं, आईसीसी से एप्रूबल मिलता है, तो इस बार हिमाचल की जनता को एक बार फिर से टी-20 वर्ल्ड कप देखने का मौका मिलेगा.

हमीरपुर में निजी काम से आए बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण धूमल ने उम्मीद जताई है कि आईसीसी से अप्रूवल मिलते ही एचपीसीए के धर्मशाला मैदान में मेजबानी का मौका मिलेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

2023 में भारत में ओडीआई वर्ल्ड कप होना तय

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण धूमल ने बताया कि कोविड माहमारी के चलते 2020 का टी-20 आस्ट्रेलिया में होना तय था, लेकिन हो नहीं पाया है. जिसके बाद आस्ट्रेलिया ने इस साल के लिए अप्लाई किया था, लेकिन बीसीसीआई ने आईसीसी से अनुरोध किया कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत में रखी जाए, क्योंकि साल 2023 में भारत में ओडीआई वर्ल्ड कप होना तय है.

पहले भी धर्मशाला में हुए है अन्तर्राष्ट्रीय मैच

फरवरी माह में होने वाली इग्लैंड के साथ सीरीज में धर्मशाला के वेन्यू पर मैच के न होने के मुददे पर अरूण धूमल ने कहा कि धर्मशाला में पहले भी अन्तरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि 2021 टी-20 सीरीज में बहुत कम मैच भारत में होंगे. उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के चलते केवल तीन सेंटरों में ही इग्लैंड की सीरीज के मैच होंगे और उम्मीद है कि धर्मशाला में अधिक से अधिक मैच हो सके.

ये भी पढे़ं- मेडिकल कॉलेज अपने स्तर पर तय करेंगे विकेशन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये आदेश

Last Updated : Jan 31, 2021, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.