हमीरपुरः जिला हमीरपुर में सोमवार को जिला के सभी बैंकों की ओर से दो दिवसीय हड़ताल शुरू की गई. हड़ताल सोमवार को शुरू हुई और मंगलवार को समाप्त होगी. हड़ताल के माध्यम से बैंक कर्मियों ने बैंकों के निजीकरण को रोकने के खिलाफ मांग उठाई है. बैंक कर्मियों का कहना है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण ना किया जाए.
दो दिवसीय हड़ताल
पंजाब नेशनल बैंक कर्मचारी अनीश शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से सार्वजनिक बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है, जिसके विरोध में सोमवार से दो दिवसीय हड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा उनकी मांगें नहीं मानी जाती तो भविष्य में उनकी यह हड़ताल अनिश्चित काल के लिए भी हो सकती है.
देश भर में बैंक संगठनों हड़ताल
बता दें कि केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है. निजीकरण के विरोध में आज देश भर के विभिन्न बैंक संगठनों ने दो दिवसीय हड़ताल शुरू की गई.
अनिश्चितकाल हड़ताल की चेतावनी
बैंक कर्मियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती तो भविष्य में सात दिवसीय विशेष हड़ताल की जाएगी. अगर फिर भी उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती है तो भविष्य में अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः पहले मोदी को शिव बताया, अब जयराम को कृष्ण, राठौर बोले: भाजपा कर रही हिन्दू धर्म का अपमान