हमीरपुर: अब जिला हमीरपुर में जल्द ही एक दर्जन से अधिक ऑटो सड़कों पर दौड़ते नजर आएंगे. जल्द ही विभाग से मंजूरी मिलने के बाद आवेदकों को परमिट जारी होंगे. वर्तमान समय में हमीरपुर बाजार में दो ऑटो चल रहे हैं.
आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि शहर में तीन ऑटो परमिट दिए जा चुके हैं, ऑटो चलाने के लिए युवा रुचि दिखा रहे हैं और आरटीए मीटिंग में मंजूरी के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा परमिट के लिए कुल 18 आवेदकों ने आवेदन किया हैं. शहर में ऑटो चालक अच्छी सुविधा दे रहे हैं.
आरटीओ हमीरपुर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इन ऑटो का केंद्र हमीरपुर रहेगा और यह 20 किलोमीटर के दायरे में अपनी सेवाएं देंगे. बता दें कि शहर में ऑटो की सवारी करने का भी लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि इससे पहले भारी भरकम किराया चुका कर लोगों को टैक्सी से आना-जाना पड़ता था.