भोरंज/हमीरपुर: जिला हमीरपुर इकाई के बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पवन कुमार की अध्यक्षता में भोरंज में एक बैठक हुई. इस बैठक में संघ के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार हमें पिछले 3 सालों से ठग रही है.
उन्होंने कहा कि वैसे तो हर सरकार ने शारीरिक शिक्षकों को ठगा है, उनके पदों को नाम मात्र ही भरा गया है, लेकिन इस सरकार ने अभी तक एक भी पद शारीरिक शिक्षक का नहीं भरा है. इस दौरान उन्होंने सरकार पर सौतेला व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जब भी मुख्यमंत्री व उनके सदस्यों से मिला जाता हैं, तो उनकी ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जाता है.
वहीं, उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ शास्त्री, हिंदी, टीजीटी वालों के तीन सालों में पांच बार पोस्ट निकाल चुकी हैं. संघ ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि आखिर शारीरिक शिक्षकों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है.
उन्होंने कहा कि संघ सरकार से पूछना चाहता हैं कि जो घोषणा सीएम ने 2018 में शारीरिक शिक्षकों के 2000 पदों को भरने की थी वो आज दिन तक पूरी क्यों नहीं हो सकी. इस दौरान संघ ने सराकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन पदों को समय रहते नहीं भरा गया तो वे परिवार सहित पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेंगे.