ETV Bharat / city

हमीरपुर में एंटीबॉडी सीरो सर्वेक्षण शुरू, इस दिन तक होगा सर्वे

हमीरपुर में एंटीबॉडी सीरो सर्वेक्षण शुरू हो गया. इस दौरान वार्ड नंबर 4 में 20 सैंपल लिए गए. पांच सितंबर तक सर्वेक्षण किया जाएगा और जिले से 400 नमूने लिए जाएंगे.

हमीरपुर
हमीरपुर
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 3:39 PM IST

हमीरपुर: जिले में शुक्रवार को एंटीबॉडी सीरो सर्वेक्षण वार्ड नंबर 4 से आरंभ हो गया. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने वार्ड नंबर 4 से बच्चों, बुजुर्गों और व्यस्कों समेत कुल 20 सैंपल इकट्ठा किए. बता दें कि विभाग की ओर से कोरोना एंटीबॉडी की जांच करने के लिए जिले भर में सर्वेक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसके तहत अलग अलग स्थानों पर शिविर लगाकर कोरोना एंटीबॉडी की जांच की जा रही है. डॉक्टर दीपिका ने बताया कि शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में वार्ड नंबर 4 के लोगों के कोरोना एंटीबॉडीज के सैंपल लिए गए.

उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल 20 सैंपल विभिन्न आयु वर्ग के एकत्रित किए गए, जिनकी रिपोर्ट आज ही देर शाम तक आएगी. उन्होंने कहा कि यहां रेंडम सैंपल लिए गए. उन्होंने कहा कि 5 सितम्बर तक हर स्वास्थ्य खंड में जाकर टीमें इस कार्य को करेंगी. बता दें कि यह सर्वेक्षण भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से किए गए छठे सीरो सर्वेक्षण का हिस्सा है, जो सरकार को भविष्य में कोविड के प्रसार को रोकने में सहायता करेगा.

इस कड़ी में हमीरपुर जिले में कुल बीस स्थानों पर क्लस्टर बनाकर 400 नमूने एकत्रित किए जाएंगे. प्रत्येक क्लस्टर से 20 नमूने एकत्रित किए जाएंगे और यह सर्वेक्षण पांच सितम्बर तक पूरा होगा. वहीं, विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वह स्वेच्छा से रक्त के नमूने देने के लिए आगे आकर सहयोग करें. साथ में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी सहयोग की भी अपील की गई है. विभाग की मानें तो इस सर्वेक्षण से कोरोना से और भी प्रभावी तरीके से लड़ने में मदद मिलेगी, जिसमें लोगों को सहयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें :हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

हमीरपुर: जिले में शुक्रवार को एंटीबॉडी सीरो सर्वेक्षण वार्ड नंबर 4 से आरंभ हो गया. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने वार्ड नंबर 4 से बच्चों, बुजुर्गों और व्यस्कों समेत कुल 20 सैंपल इकट्ठा किए. बता दें कि विभाग की ओर से कोरोना एंटीबॉडी की जांच करने के लिए जिले भर में सर्वेक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसके तहत अलग अलग स्थानों पर शिविर लगाकर कोरोना एंटीबॉडी की जांच की जा रही है. डॉक्टर दीपिका ने बताया कि शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में वार्ड नंबर 4 के लोगों के कोरोना एंटीबॉडीज के सैंपल लिए गए.

उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल 20 सैंपल विभिन्न आयु वर्ग के एकत्रित किए गए, जिनकी रिपोर्ट आज ही देर शाम तक आएगी. उन्होंने कहा कि यहां रेंडम सैंपल लिए गए. उन्होंने कहा कि 5 सितम्बर तक हर स्वास्थ्य खंड में जाकर टीमें इस कार्य को करेंगी. बता दें कि यह सर्वेक्षण भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से किए गए छठे सीरो सर्वेक्षण का हिस्सा है, जो सरकार को भविष्य में कोविड के प्रसार को रोकने में सहायता करेगा.

इस कड़ी में हमीरपुर जिले में कुल बीस स्थानों पर क्लस्टर बनाकर 400 नमूने एकत्रित किए जाएंगे. प्रत्येक क्लस्टर से 20 नमूने एकत्रित किए जाएंगे और यह सर्वेक्षण पांच सितम्बर तक पूरा होगा. वहीं, विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वह स्वेच्छा से रक्त के नमूने देने के लिए आगे आकर सहयोग करें. साथ में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी सहयोग की भी अपील की गई है. विभाग की मानें तो इस सर्वेक्षण से कोरोना से और भी प्रभावी तरीके से लड़ने में मदद मिलेगी, जिसमें लोगों को सहयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें :हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.