ETV Bharat / city

टिड्डी दल के हमले को लेकर हमीरपुर में अलर्ट, कृषि विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

टिड्डी दल के हमले से बचने के लिए प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. जिला हमीरपुर में भी इस पर अलर्ट जारी है. वहीं, इसे लेकर हमीरपुर कृषि विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. साथ ही, टिड्डी दल से बचाव के लिए किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है.

locust attack in hamirpur
locust attack in hamirpur
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 4:38 PM IST

हमीरपुरः टिड्डी दल के हमले से बचाव के लिए प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. हमीरपुर प्रशासन ने जिला में फसलों पर टिड्डी दल के सम्भावित हमले को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.

कृषि विभाग हमीरपुर के अधिकारी और कर्मचारी इस तरह की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए किसानों को भी जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ ही जिला के सभी खंडों में कृषि विकास अधिकारियों, विषय वाद अधिकारियेां और अन्य फील्ड स्टाफ को विशेष अलर्ट पर रहने की हिदायतें जारी की गईं हैं.

वीडियो.

इस बारे में जानकारी देते हुए कृषि उपनिदेशक हमीरपुर डॉ. कुलदीप वर्मा ने बताया कि यह टिड्डी दल 24 घंटे में 100 से 150 किमी की दूरी तय करते हैं. भारत में 27 साल बाद इतना बड़ा खतरा मंडरा रहा है. 11 अप्रैल से टिड्डी दल भारत में प्रवेश कर गया है.

उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला में विषय वाद विशेषज्ञों, कृषि विकास अधिकारियों और प्रसार अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है और किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है. इसके साथ ही इसमें दो कीटनाशकों मेलाथियान और क्लोरोफाईरीफास फसलों पर छिड़कनें की सलाह दी जा रही है.

जिला हमीरपुर में जारी हेल्पलाइन नंबर

वहीं, कृषि विभाग ने हमीरपुर के किसानों से यह भी आग्रह किया है कि वे सचेत रहें और अधिक जानकारी के लिए कृषि उप निदेशक के टेलीफोन नम्बर 01972-222502, मोबाईल नम्बर 94180-08153, जिला कृषि अधिकारी के टेलीफोन नम्बर- 01972-225482, मोबाईल नम्बर 80911-35753 पर संपर्क कर सकते हैं.

इसके अलावा विषयवाद विशेषज्ञ हमीरपुर के टेलीफोन नम्बर- 01972-221535, मोबाईल नम्बर 94181-32380, विषयवाद विशेषज्ञ बिझड़ी के टेलीफोन नम्बर 01972-283347, मोबाईल नम्बर 98163-50423, विषयवाद विशेषज्ञ नादौन के टेलीफोन नम्बर 01972-233551, मोबाईल नम्बर, 94184-76575, विषयवाद विशेषज्ञ भोरंज के टेलीफोन नम्बर 01972-266960, मोबाईल नम्बर 94186-55267, विषयवाद विशेषज्ञ सुजानपुर के टेलीफोन नम्बर 01972- 272915, मोबाईल नम्बर 70185-55457 और कृषि विषयवाद विशेषज्ञ बमसन के टेलीफोन नम्बर 01972-27827 और मोबाईल नम्बर 98160-45244 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अनलॉक-1: हिमाचल में आज से इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ

हमीरपुरः टिड्डी दल के हमले से बचाव के लिए प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. हमीरपुर प्रशासन ने जिला में फसलों पर टिड्डी दल के सम्भावित हमले को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.

कृषि विभाग हमीरपुर के अधिकारी और कर्मचारी इस तरह की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए किसानों को भी जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ ही जिला के सभी खंडों में कृषि विकास अधिकारियों, विषय वाद अधिकारियेां और अन्य फील्ड स्टाफ को विशेष अलर्ट पर रहने की हिदायतें जारी की गईं हैं.

वीडियो.

इस बारे में जानकारी देते हुए कृषि उपनिदेशक हमीरपुर डॉ. कुलदीप वर्मा ने बताया कि यह टिड्डी दल 24 घंटे में 100 से 150 किमी की दूरी तय करते हैं. भारत में 27 साल बाद इतना बड़ा खतरा मंडरा रहा है. 11 अप्रैल से टिड्डी दल भारत में प्रवेश कर गया है.

उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला में विषय वाद विशेषज्ञों, कृषि विकास अधिकारियों और प्रसार अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है और किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है. इसके साथ ही इसमें दो कीटनाशकों मेलाथियान और क्लोरोफाईरीफास फसलों पर छिड़कनें की सलाह दी जा रही है.

जिला हमीरपुर में जारी हेल्पलाइन नंबर

वहीं, कृषि विभाग ने हमीरपुर के किसानों से यह भी आग्रह किया है कि वे सचेत रहें और अधिक जानकारी के लिए कृषि उप निदेशक के टेलीफोन नम्बर 01972-222502, मोबाईल नम्बर 94180-08153, जिला कृषि अधिकारी के टेलीफोन नम्बर- 01972-225482, मोबाईल नम्बर 80911-35753 पर संपर्क कर सकते हैं.

इसके अलावा विषयवाद विशेषज्ञ हमीरपुर के टेलीफोन नम्बर- 01972-221535, मोबाईल नम्बर 94181-32380, विषयवाद विशेषज्ञ बिझड़ी के टेलीफोन नम्बर 01972-283347, मोबाईल नम्बर 98163-50423, विषयवाद विशेषज्ञ नादौन के टेलीफोन नम्बर 01972-233551, मोबाईल नम्बर, 94184-76575, विषयवाद विशेषज्ञ भोरंज के टेलीफोन नम्बर 01972-266960, मोबाईल नम्बर 94186-55267, विषयवाद विशेषज्ञ सुजानपुर के टेलीफोन नम्बर 01972- 272915, मोबाईल नम्बर 70185-55457 और कृषि विषयवाद विशेषज्ञ बमसन के टेलीफोन नम्बर 01972-27827 और मोबाईल नम्बर 98160-45244 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अनलॉक-1: हिमाचल में आज से इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.