हमीरपुरः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण नौकरी गंवा चुके हमीरपुर जिला के लोगों को रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इन प्रयासों के तहत ही डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने सभी उप मंडलों के एसडीएम को निर्देश जारी किए हैं. निर्देशों में कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन व्यवसायियों और बेरोजगार लोगों के बीच एक कड़ी का काम करें. जिनमें एंपलॉयर के पास कर्मचारी नहीं हैं उन्हें कर्मचारी मुहैया करवाई जाएं और जिन लोगों को रोजगार नहीं मिले है उनके लिए रोजगार की व्यवस्था की जाए.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि 3500 से 4000 लोग रोजगार के लिए सरकार की वेबसाइट पर पंजीकरण करवा चुके हैं. इन लोगों को योग्यता के अनुसार वर्गीकृत किया गया है, ताकि इन्हें रोजगार मुहैया करवाया जा सके. प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत इन लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.
आपको बता दें कि हमीरपुर जिला के अधिकतर लोग बाहरी राज्यों में नौकरी करते हैं. हजारों की तादाद में लोग लॉकडाउन के बाद घरों को लौटे हैं. हालांकि, यहां पर कुछ लोगों ने अपना व्यवसाय शुरू किया है, लेकिन इन लोगों को भी मैन पावर की कमी पेश आ रही है.
जिला प्रशासन ने इस समस्या के समाधान के लिए एंपलॉयर और एम्पलाई में एक कड़ी का काम करने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत सभी एसडीएम को कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बेरोजगार हो चुके लोगों को रोजगार और व्यवसायियों को संसाधन उपलब्ध हो सके.
ये भी पढ़ेंः BJP मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी टोंस नदी में डूबे, तलाश जारी