हमीरपुर: जीजा पर चाकू से हमला कर घायल करने वाला साला गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने रविवार के दिन आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके बाद माननीय न्यायालय में आरोपी को पेश किया जाएगा.
वहीं, घायल व्यक्ति आज भी अपने घर पर उपचाराधीन है. बता दें कि साले ने जीजा के पेट में छुरा घोंप दिया था और बाजुओं पर भी तेजधार हथियार से हमला कर दिया था. हमले में घायल हुए व्यक्ति का मेडिकल करवाया गया था. मामला चार मार्च 2022 का है जब किसी बात को लेकर हमीरपुर जिले के भरनोट क्षेत्र में जीजा और साले की आपस में बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि साले ने जीजा पर जानलेवा हमला कर दिया.
इसके बाद पुलिस ने घायल का मेडिकल भी करवाया है. आरोपों से घिरे व्यक्ति को गिरफ्तार करने की तैयारी पुलिस ने कर रखी थी. बताया जा रहा है कि घर से ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, इस बारे में पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी निर्मल सिंह का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- जयराम कैबिनेट के बड़े फैसले: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी