हमीरपुरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला हमीरपुर में विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में अनियमित शिक्षक व गैर शिक्षकों को नियमित करने के मुद्दा उठाया. साथ ही हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने की भी मांग उठाई.
वहीं, एनआईटी हमीरपुर में शोध क्षेत्र से जुड़े छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान किए जाने का मुद्दा भी विद्यार्थी परिषद ने उठाया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एनआईटी हमीरपुर से मांग करती है कि पीएचडी के छात्रों की स्काॅलरशिप को जारी किया जाए. उन्होंने कहा कि हमीरपुर मेडिकल काॅलेज, एनआईटी के साथ-साथ छात्र संघ के चुनावों को बहाल करने की लड़ाई विद्यार्थी परिषद लड़ रही है और सरकार से अपना वादा निभाने की मांग करती है.
विद्यार्थी परिषद का कहना है कि 7 अक्तूबर को हमीरपुर डीसी व एसडीएम के माध्यम से शिक्षा मंत्री को अपना ज्ञापन सौंपेगी. इसके बाद 9 और 10 अक्तूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को ईमेल के जरिए अपना मांग पत्र भेजेगी. इसके बाद विद्यार्थी परिषद स्थानीय एमएलए को अपना मांग पत्र सौंपेगी और 16 अक्तूबर को जिला स्तर पर आंदोलन शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें- उपभोक्ता फोरम ने सुनाया फैसला, बीमा कंपनी कंज्यूमर को देगी 4 लाख 44 हजार 757 रुपये
ये भी पढ़ें- अटल टनल पर सुरक्षा को लेकर चौकस कुल्लू पुलिस, नियमों की अवहेलना करने पर होगी कार्रवाई