हमीरपुर: कोरोना महामारी से बचाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला के बस स्टैंड पर कर्मचारियों को मास्क वितरित किए.
बता दें कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को मास्क उपलब्ध करवाकर उन्हें कोरोना जैसी महामारी से बचने के टिप्स दिए और साथ ही सरकार द्वारा बताई जा रही सावधानी का पालन करने की अपील की.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर इकाई के नगर सह मंत्री दिनेश ठाकुर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज मास्क बांटने के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचाव के बारे में लोगों को जानकारी दी. बता दें कि हमीरपुर जिला में प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठन और संस्थाएं भी जरूरतमंदों को मास्क, सेनिटाइजर बांटने का काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में कोरोना के 6 नए मामले, 205 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा