हमीरपुर: आम आदमी पार्टी पंजाब में बहुत जीत के बाद अब हिमाचल (Aam Aadmi Party in Himachal) में भी सक्रिय हो गई है. हमीरपुर जिले में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों को पार्टी की विचारधारा से जुड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. इस कड़ी में आम आदमी पार्टी की तरफ से गांधी चौक हमीरपुर में पिछले 3 दिनों से पंजीकरण स्टाल लगाया जा रहा है.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का दावा है कि 3 दिन में 3000 से अधिक लोग इस पंजीकरण स्टाल पर पार्टी से जुड़े हैं और सदस्यता ग्रहण की है, जबकि शनिवार को दोपहर तक ही 400 लोगों ने आम आदमी पार्टी के सदस्यता को ग्रहण किया है. ऑफलाइन मोड के साथ ही ऑनलाइन मोड के जरिये भी पार्टी से लोग जुड़ रहे हैं.
इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान दूसरे राजनीतिक दलों की तरफ से पार्टी की सदस्यता (Aam Aadmi Party Membership) के भ्रामक आंकड़े प्रस्तुत करने के आरोपों को लेकर भी पार्टी के पदाधिकारियों से सवाल जवाब किए.
इस दौरान आम आदमी पार्टी की शिकायत निवारण समिति के पूर्व में जिला अध्यक्ष रहे सुदर्शन पटियाल (Sudarshan Patial) ईटीवी भारत के संवाददाता ने विशेष बातचीत की. पटियाल ने दावा करते हुए कहा कि 3 दिन के भीतर 3000 से अधिक नए सदस्य पार्टी से जुड़े हैं और यह सदस्य घर जाकर नहीं जोड़े गए हैं बल्कि गांधी चौक पर लगाए गए पंजीकरण स्टाल पर ही लोग खुद आकर पार्टी से जुड़े हैं.
ऑफलाइन मोड के साथ ही ऑनलाइन मोड के जरिए भी लोग पार्टी की सदस्यता (Aam Aadmi Party Hamirpur) ग्रहण कर रहे हैं और उन्हें पंजीकरण स्टाल पर ऑनलाइन पंजीकरण हेतु भी जागरूक किया जा रहा है. दूसरी राजनीतिक दलों के सदस्यता के भ्रामक और फर्जी आंकड़े प्रस्तुत करने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की जमीन अब नेताओं को हिमाचल में खिसकती हुई दिख रही है ऐसे में यह आरोप लगाए जा रहे हैं.
पटियाल ने कहा कि सदस्यता के दस्तावेज इन दलों के नेताओं के समक्ष रखने की वह जरूरत है नहीं समझते हैं. मंडी में प्रस्तावित आम आदमी पार्टी की रैली (Aam Aadmi Party rally in Mandi) को लेकर उन्होंने कहा कि तैयारियां चल रही हैं और हमीरपुर जिले से भी भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता इस रैली में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें- सोलन: नदी में गिरी निजी बस, चालक समेत तीन लोगों की मौत
ये भी पढ़ें- पंजाब के बाद हिमाचल नहीं बनेगा प्रयोगशाला, एकजुटता से आगे बढ़ने का सोनिया गांधी ने दिया संदेशः कुलदीप राठौर