हमीरपुर: हमीरपुर में चंबा जिला के रहने वाले एक 26 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि युवक पेशे से ड्राइवर था और हमीरपुर में एक व्यापारी की गाड़ी चलाता था और वह लंबे समय से मुख्य बाजार में किराये के मकान में रह रहा था.
प्राप्त जानाकारी के मुताबिक जब युवक शादीशुदा है और जब उसने ये कदम उठाया उस वक्त उसकी पत्नी मायके गई हुई थी. कमरे का दरवाजा सुबह न खुलने पर लोगों ने सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डीएसपी हेड क्वार्टर हितेश लखनपाल ने मामले पर कहा कि युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मामले में कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.