ETV Bharat / city

बड़सर में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, कॉन्टेक्ट में आये लोगों को किया जा रहा ट्रेस - हिमाचल में अब 807 कोरोना

बड़सर में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला अपने परिवार के साथ लुधियाना से अपने घर लौटी थी. महिला को उसके पति व बच्चों के साथ होम क्वारंटाइन में रखा गया था. बीएमओ बड़सर का कहना है कि महिला के प्राइमरी व सेकेंडरी कॉन्टेक्ट में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है.

hamirpur corona positive case
फोटो.
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 8:24 PM IST

हमीरपुरः कोरोना वायरस के मामले देश सहित हिमाचल में भी बढ़ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 807 पहुंच गया है. गुरूवार को उपमंडल बड़सर में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

जानकारी के अनुसार महिला अपने परिवार के साथ लुधियाना से अपने घर लौटी थी. महिला को उसके पति व बच्चों के साथ होम क्वारंटाइन में रखा गया था, लेकिन समस्या तब और बढ़ गई जब इनके परिवार में एक सदस्य की मृत्यु के चलते लोगों का आना-जाना शुरू हो गया.

महिला के ससुर की मृत्यु पर लोग इनके घर सांत्वना देने आते रहे, जबकि क्वारंटाइन के नियमों के मुताबिक किसी से भी मिलने जुलने की मनाही होती है. अब महिला के सैम्पल पॉजिटिव आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग महिला के प्राथमिक व द्वितीय सम्पर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाने में जुट गया है.

इसके साथ ही लोगों से खुद भी सामने आने की अपील की जा रही है. वहीं, जानकारों की मानें तो इस मामले में पारिवारिक सदस्यों, अन्य लोगों के अलावा पंचायत प्रतिनिधियों की भी लापरवाही सामने आ रही है.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक 100 से 150 लोग प्राइमरी व सेकेंडरी कॉन्टेक्ट लिस्ट में आ सकते हैं. बीएमओ बड़सर डॉ. नरेश शर्मा का कहना है कि महिला के प्राइमरी व सेकेंडरी कांटेक्ट में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. नियमों की अनदेखी व लोगों की लापरवाही के कारण स्वास्थ्य विभाग का काम बढ़ गया है.

वहीं, हिमाचल में अब 807 कोरोना संक्रमित हैं और इनमें 468 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. प्रदेश में अभी 319 सक्रिय मामले हैं और 11 राज्य के बाहर चले गए हैं. वहीं, सात लोगों ने अब तक इस महामारी से प्रदेश में जान गवां दी है. गुरूवार को प्रदेश में 34 मरीज ठीक हो गए हैं. इनमें तीन शिमला, 14 ऊना, सोलन 11, हमीपुर के तीन, कांगड़ा दो, मंडी एक मरीज ठीक हुए हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में जानलेवा साबित हुआ लॉकडाउन, 2 महीने में सामने आए 121 सुसाइड के मामले

ये भी पढ़ें- MLA राकेश सिंघा ने क्यारी जंगल में वन माफिया के राज का लगाया आरोप, दी ये चेतावनी

हमीरपुरः कोरोना वायरस के मामले देश सहित हिमाचल में भी बढ़ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 807 पहुंच गया है. गुरूवार को उपमंडल बड़सर में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

जानकारी के अनुसार महिला अपने परिवार के साथ लुधियाना से अपने घर लौटी थी. महिला को उसके पति व बच्चों के साथ होम क्वारंटाइन में रखा गया था, लेकिन समस्या तब और बढ़ गई जब इनके परिवार में एक सदस्य की मृत्यु के चलते लोगों का आना-जाना शुरू हो गया.

महिला के ससुर की मृत्यु पर लोग इनके घर सांत्वना देने आते रहे, जबकि क्वारंटाइन के नियमों के मुताबिक किसी से भी मिलने जुलने की मनाही होती है. अब महिला के सैम्पल पॉजिटिव आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग महिला के प्राथमिक व द्वितीय सम्पर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाने में जुट गया है.

इसके साथ ही लोगों से खुद भी सामने आने की अपील की जा रही है. वहीं, जानकारों की मानें तो इस मामले में पारिवारिक सदस्यों, अन्य लोगों के अलावा पंचायत प्रतिनिधियों की भी लापरवाही सामने आ रही है.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक 100 से 150 लोग प्राइमरी व सेकेंडरी कॉन्टेक्ट लिस्ट में आ सकते हैं. बीएमओ बड़सर डॉ. नरेश शर्मा का कहना है कि महिला के प्राइमरी व सेकेंडरी कांटेक्ट में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. नियमों की अनदेखी व लोगों की लापरवाही के कारण स्वास्थ्य विभाग का काम बढ़ गया है.

वहीं, हिमाचल में अब 807 कोरोना संक्रमित हैं और इनमें 468 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. प्रदेश में अभी 319 सक्रिय मामले हैं और 11 राज्य के बाहर चले गए हैं. वहीं, सात लोगों ने अब तक इस महामारी से प्रदेश में जान गवां दी है. गुरूवार को प्रदेश में 34 मरीज ठीक हो गए हैं. इनमें तीन शिमला, 14 ऊना, सोलन 11, हमीपुर के तीन, कांगड़ा दो, मंडी एक मरीज ठीक हुए हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में जानलेवा साबित हुआ लॉकडाउन, 2 महीने में सामने आए 121 सुसाइड के मामले

ये भी पढ़ें- MLA राकेश सिंघा ने क्यारी जंगल में वन माफिया के राज का लगाया आरोप, दी ये चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.