ETV Bharat / city

सियाचिन ग्लेशियर में माइनस 30 डिग्री तापमान में देश की रक्षा करते हुए हिमाचल का सपूत शहीद, आज होगा अंतिम संस्कार

सियाचिन ग्लेशियर में माइनस 50 डिग्री तापमान में देश की रक्षा के लिए तैनात हमीरपुर का सपूत ठंड में ब्रेन स्ट्रोक होने के कारण शहीद हो गया. शहीद वरुण कुमार शर्मा का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा.

soldier martyr in minus 50 degree Celsius Siachen Glacier
सियाचिन ग्लेशियर में माइनस 30 डिग्री तापमान
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 8:31 AM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर के लगतेड़ा गांव के निवासी वरुण कुमार शर्मा माइनस 50 डिग्री तापमान वाले सियाचिन ग्लेशियर ब्रेन स्ट्रोक शहिद हो गए. जानकारी के अनुसार दस दिन अस्पताल में रहने के बाद रविवार को कमांड अस्पताल चंडीमंदिर में वरुण आखरी सांस ली. मंगलवार को शहीद का पार्थिव देह गांव लाया जाएगा. जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बता दें कि जिला मुख्यालय के साथ लगतेड़ा गांव के निवासी वरुण कुमार शर्मा(34) पुत्र अमर नाथ 15 साल पहले दो डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे. वहीं, 20 दिसंबर को जब वह सियाचिन गिलेश्यिर पर थे तो उन्हें अचानक सर दर्द हुआ और खून की उल्टी भी हो गई. मौसम खराब होने के चलते वहां पर हेलीकॉप्टर नहीं आ सका जिसके चलते वरुण को इलाज के लिए लेह से लद्दाख सड़क के रास्ते से लाया गया.

बता दें कि 20 दिसंबर शाम को उनका ऑपरेशन हुआ था. इसके बाद उन्हें कमांड अस्पताल चंडी मंदिर शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन रविवार को दोपहर बाद 3.41 बजे वरुण ने दम तोड़ दिया. वरूण अपने पीछे पत्नी, सात साल और तीन साल के बेटे, माता-पिता छोड़ गये हैं. वरुण की मौत की खबर सुनकर परिवार और क्षेत्र में मातम का महौल है.

हमीरपुरः जिला हमीरपुर के लगतेड़ा गांव के निवासी वरुण कुमार शर्मा माइनस 50 डिग्री तापमान वाले सियाचिन ग्लेशियर ब्रेन स्ट्रोक शहिद हो गए. जानकारी के अनुसार दस दिन अस्पताल में रहने के बाद रविवार को कमांड अस्पताल चंडीमंदिर में वरुण आखरी सांस ली. मंगलवार को शहीद का पार्थिव देह गांव लाया जाएगा. जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बता दें कि जिला मुख्यालय के साथ लगतेड़ा गांव के निवासी वरुण कुमार शर्मा(34) पुत्र अमर नाथ 15 साल पहले दो डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे. वहीं, 20 दिसंबर को जब वह सियाचिन गिलेश्यिर पर थे तो उन्हें अचानक सर दर्द हुआ और खून की उल्टी भी हो गई. मौसम खराब होने के चलते वहां पर हेलीकॉप्टर नहीं आ सका जिसके चलते वरुण को इलाज के लिए लेह से लद्दाख सड़क के रास्ते से लाया गया.

बता दें कि 20 दिसंबर शाम को उनका ऑपरेशन हुआ था. इसके बाद उन्हें कमांड अस्पताल चंडी मंदिर शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन रविवार को दोपहर बाद 3.41 बजे वरुण ने दम तोड़ दिया. वरूण अपने पीछे पत्नी, सात साल और तीन साल के बेटे, माता-पिता छोड़ गये हैं. वरुण की मौत की खबर सुनकर परिवार और क्षेत्र में मातम का महौल है.

ये भी पढ़ें: 2019 क्राइम कैलेंडर: बहता रहा खून, लूटती रही तिजोरियां, सिसकता रहा हिमाचल

ये भी पढ़ें: ईयर इंडर : बीत रहा है साल 2019, पीछे छोड़ कर जा रहा है हिमाचल के ये मुख्य विवाद

Intro:शून्य से माईनस 50 डिग्री तापमान वाले सियाचिन ग्लेशियर में देश की रक्षा को तैनात जिला का सपूत ठंड में ब्रेन स्ट्रोक होने के कारण शहीद हो गया। दस दिन तक अस्पताल में रहने के बाद रविवार को सपूत ने कमांड अस्पताल चंडीमंदिर में दम तोड़ दिया। शहीदी की खबर सुनकर परिवार व क्षेत्र में मातम का महौल है। मंगलवार को शहीद की पार्थिव देह पैतृक गांव लाई जाएगी। जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सांस्कार किया जाएगा।
जिला मुख्यालय के साथ लगतेड़ा गांव के निवासी वरूण कुमार शर्मा(34) पुत्र अमर नाथ करीब 15 वर्ष पहले दो डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। बीती 20 दिसंबर को जब वह सियाचिन गिलेश्यिर पर थे तो उन्हें अचानक सर दर्द हुआ और खून की उल्टी भी हो गई। मौसम खराब होने के चलते वहां पर हेलीकॉप्टर नहीं आ सका और वरूण को ईलाज के लिए लेह से बाई रोड ही लद्दाख तक लाना पड़ा। 20 दिसंबर शाम को उनका आप्रेशन हुआ। इसके बाद उन्हें कमांड अस्पताल चंडीमंदिर शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन यहां बीते रविवार को दोपहर बाद 3.41 बजे वरूण ने दम तोड़ दिया। वरूण अपने पीछे पत्नी, सात साल और तीन साल के बेटे, माता-पिता छोड़ गया है। वरूण की मौत की खबर सुनकर परिवार व क्षेत्र में मातम का महौल है।Body:20 दिसंबर शाम को उनका आप्रेशन हुआ। इसके बाद उन्हें कमांड अस्पताल चंडीमंदिर शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन यहां बीते रविवार को दोपहर बाद 3.41 बजे वरूण ने दम तोड़ दिया। वरूण अपने पीछे पत्नी, सात साल और तीन साल के बेटे, माता-पिता छोड़ गया है। वरूण की मौत की खबर सुनकर परिवार व क्षेत्र में मातम का महौल है।Conclusion:चंडीमंदिर में दम तोड़ दिया। शहीदी की खबर सुनकर परिवार व क्षेत्र में मातम का महौल है। मंगलवार को शहीद की पार्थिव देह पैतृक गांव लाई जाएगी। जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सांस्कार किया जाएगा।
जिला मुख्यालय के साथ लगतेड़ा गांव के निवासी वरूण कुमार शर्मा(34) पुत्र अमर नाथ करीब 15 वर्ष पहले दो डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। बीती 20 दिसंबर को जब वह सियाचिन गिलेश्यिर पर थे तो उन्हें अचानक सर दर्द हुआ और खून की उल्टी भी हो गई। मौसम खराब होने के चलते वहां पर हेलीकॉप्टर नहीं आ सका और वरूण को ईलाज के लिए लेह से बाई रोड ही लद्दाख तक लाना पड़ा। 20 दिसंबर शाम को उनका आप्रेशन हुआ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.