हमीरपुर: ग्राम पंचायत चारियां दी धार के तहत पड़ने वाले वार्ड नंबर तीन लंबरा दी धार में रविवार को एक पशुशाला गिर गई. गनीमत ये रही कि पशुशाला की एक दीवार गिरता देख ग्रामीणों ने पशुओं को तुंरत बाहर निकाल लिया.
ग्रामीणों द्वारा पशुओं को हटाने के चंद मिनटों में ही पूरी पशुशाला गिर गई. गनीमत रही कि पशुओं को समय रहते बाहर निकाल लिया गया जिससे उनकी जान बच गई. जानकारी के अनुसार गुंजू देवी (70) की पशुशाला गिर गई जो कि परिवार में अकेली ही है.
बताया जा रहा है कि इस घटना में संबंधित परिवार को करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है. हादसे में पशुशाला में रखा घास सहित अन्य सामान ध्वस्त हो गया. स्थानीय लोगों की माने तो जिस वृद्ध महिला की ये गौशाला थी वो गरीब परिवार से संबंधित है. पशुशाला गिरने के बाद स्थानीय पंचायत प्रधान ने मौके पर निरीक्षण किया.
उन्होंने पीड़ित को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है. ग्राम पंचायत चारियां दी धार प्रधान विजयपाल ने कहा कि गरीब परिवार की पशुशाला गिर गई और परिवार में सिर्फ 70 वर्षीय गुंजू देवी ही है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस वृद्ध महिला की हर संभव सहायता की जाए.